
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पाक के नापाक इरादे एक बार फिर जाहिर हो गए हैं। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का एक बार फिर उल्लंघन किया है। सीज फायर तोड़ने के क्रम में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में एक महिला जख्मी हुई है। सीज फायर उल्लंघन की यह घटना कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुई है।
कुपवाड़ा के रिहाइशी इलाकों को बनाया निशाना
बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी के दूसरी ओर से पाकिस्तान कि तरफ से फायरिंग की गई है। इस फायरिंग में केरन सेक्टर के कई गांव आ गए हैं। रिहायशी इलाकों में पाकिस्तानी बम और मोर्टार के छर्रे गिरे हैं। केरन सेक्टर में एक महिला के घायल होने की भी खबर है।
भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब
पाकिस्तान की इस हरकत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई है। भारतीय सेना की जवाबी फायरिंग में कई पाकिस्तानी चौकियों और बंकरों को भारी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि पाकिस्तान अक्सर सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है। इसमें जवानों के साथ स्थानीय नागरिक भी मारे जाते हैं और उनके घरों को नुकसान पहुंचता है।
सीजफायर उल्लंघन के आंकड़े
पाकिस्तान हर महीने औसतन 20 बार सीज फायर का उल्लंघन करता है। सेना द्वारा जारी किये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार 2017 में पाकिस्तान ने कुल 860, 2016 में 271 और 2015 में कुल 387 बार सीजफायर उल्लंघन किया था। इस साल तो सिर्फ जनवरी में पाकिस्तान 150 बार सीजफायर उल्लंघन कर चुका है। भारतीय सेना हर बार पाकिस्तान को सीजफायर का मुंह तोड़ जवाब देती है।
Published on:
04 May 2018 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
