2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान ने जाहिर किए नापाक इरादे, कश्मीर में फिर तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का एक बार फिर उल्लंघन किया है।

2 min read
Google source verification
Pakistan ceasefire violation

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पाक के नापाक इरादे एक बार फिर जाहिर हो गए हैं। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का एक बार फिर उल्लंघन किया है। सीज फायर तोड़ने के क्रम में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में एक महिला जख्मी हुई है। सीज फायर उल्लंघन की यह घटना कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुई है।

UIDAI ने एनरोलमेंट सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ की रिपोर्ट काे खारिज किया, कहा हमारी प्रक्रिया सख्त

कुपवाड़ा के रिहाइशी इलाकों को बनाया निशाना

बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी के दूसरी ओर से पाकिस्तान कि तरफ से फायरिंग की गई है। इस फायरिंग में केरन सेक्टर के कई गांव आ गए हैं। रिहायशी इलाकों में पाकिस्तानी बम और मोर्टार के छर्रे गिरे हैं। केरन सेक्टर में एक महिला के घायल होने की भी खबर है।

पीएम मोदी और येदियुरप्पा के बीच मतभेद ! आखिर क्यों मोदी-शाह के बिना जारी होगा BJP का घोषणापत्र

भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब

पाकिस्तान की इस हरकत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई है। भारतीय सेना की जवाबी फायरिंग में कई पाकिस्तानी चौकियों और बंकरों को भारी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि पाकिस्तान अक्सर सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है। इसमें जवानों के साथ स्थानीय नागरिक भी मारे जाते हैं और उनके घरों को नुकसान पहुंचता है।

85 साल का बुजुर्ग साइकिल पर रोज लगाता है ऐसी गुहार, "सुनकर किसी का भी दिल पसीज जाए"

सीजफायर उल्लंघन के आंकड़े

पाकिस्तान हर महीने औसतन 20 बार सीज फायर का उल्लंघन करता है। सेना द्वारा जारी किये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार 2017 में पाकिस्तान ने कुल 860, 2016 में 271 और 2015 में कुल 387 बार सीजफायर उल्लंघन किया था। इस साल तो सिर्फ जनवरी में पाकिस्तान 150 बार सीजफायर उल्लंघन कर चुका है। भारतीय सेना हर बार पाकिस्तान को सीजफायर का मुंह तोड़ जवाब देती है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग