21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पराक्रम पर्व पर बोलीं निर्मला सीतारमण- सर्जिकल स्ट्राइक संदेश है कि भारत अब आतंक बर्दाश्त नहीं करेगा

सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण नेे कहा कि सीमा पार बैठे आतंकवादियों और उनके आकाओं के किसी भी नापाक हरकत को अब भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Sep 28, 2018

defence minister

पराक्रम पर्व पर बोलीं निर्मला सीतारमण- सर्जिकल स्ट्राइक संदेश है कि भारत अब आतंक बर्दाश्त नहीं करेगा

नई दिल्ली।सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर देशभर में पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है। इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सीमा पार बैठे आतंकवादियों और उनके आकाओं के किसी भी नापाक हरकत को अब भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसा करने वालों को हर हाल में दंडित किया जाएगा।

सबरीमाला फैसले पर बोलीं मेनका गांधी- महिला शक्ति का रूप लेकिन उसी का प्रवेश था मंदिर में वर्जित

भारतीय सेना नहीं बर्दाश्त करेगी : रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने कहा कि 29 सितम्बर 2016 की रात भारतीय सेना ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाते हुए बता दिया था कि भारत कमजोर नहीं है। सेना ने उस दिन अपनी ताकत का लोहा मनवा कर बता दिया था कि घुसपैठियों के रूप में आने वाले आतंकवादियों की देश में तबाही मचाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में सेना के जवानों ने सीमा पार बने आतंकियों के लांच पैड का सफाया कर दिया था और यह संदेश दिया था कि आतंकवादियों को तबाही नहीं मचाने दी जाएगी और उन्हें ऐसा दंड दिया जाएगा कि वह इस तरह की हरकत के बारे में सोच भी नहीं सकेंगे।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की देश से अपील, गुड मॉर्निंग नहीं अब नमस्कार कहिए

देश के हर नागरिक को सेना की बहादुरी पर गर्व: निर्मला सीतारमण

इस मौके पर सर्जिकल स्ट्राइक को समर्पित गीत 'मेरा देश मेरी जान है, मेरा गर्व मेरा अभिमान है, ये अभिमान है जिंदा क्योंकि सीमा पर वीर जवान है' भी जारी किया। गीत के बोल सुनने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि जवानों की बहादुरी और देश की रक्षा में अब तक प्राण गंवा चुके सभी शहीदों के सम्मान में यह पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है जिससे कि देश का हर नागरिक सशस्त्र सेनाओं की बहादुरी को नमन कर सके।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग