
Home minister Rajnath Singh
नई दिल्ली. पैरामिलिट्री बलों के जवानों की सेवा के दौरान शहादत होने पर सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद देगी. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को इस बात की घोषणा की.
रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 25वीं रेजिंग डे परेड में हिस्सा लेने के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों का जीवन अमूल्य है. देश के साथ-साथ अपने परिवार के लिए वे अमूल्य होते हैं. उनके न रहने पर उनके परिवार को किसी भी तरह की तकलीफ का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार वचनबद्ध है. इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए सरकार ने इस बात का निर्णय लिया है कि सेवा के दौरान किसी भी पैरामिलिट्री जवान के शहीद होने पर उसके परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद दी जायेगी.
गृहमंत्री ने इस बात की भी घोषणा की कि रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) में शीघ्र ही पांच नई बटालियन जोड़ी जायेगी. ये नई बटालियन जनवरी 2018 तक काम करना शुरू कर देंगी. इस बटालियन के काम शुरू करने के बाद RAF की ताकत में काफी इजाफा होगा और वह अपने दायित्व को और बेहतर ढंग से निभा पाएगी.
एक करोड़ रूपये की घोषणा पर हुई थी राजनीति
बता दें कि राजनाथ सिंह ने इसके पहले भी जवानों को एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की थी. मई माह में सिक्किम की यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि जवानों का जीवन अमूल्य होता है. इसे रुपयों से नहीं तौला जा सकता. लेकिन जवानों के न रहने पर उनके परिवार को किसी भी तरह की तकलीफ न हो, सरकार इस बात का ख्याल रखना चाहती है. इसीलिए सरकार अब हर पैरामिलिट्री जवान के शहीद होने पर एक करोड़ रूपये की मदद देगी.
राजनाथ सिंह के इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये कहते हुए चुटकी ली थी कि केंद्र सरकार ने उनका आईडिया चुराया है. क्योंकि इसके पहले वे दिल्ली के एक जवान के शहीद होने पर एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दे चुके हैं.
Published on:
07 Oct 2017 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
