नए आईटी नियमों को लेकर चल रहे टकराव के बीच संसदीय समिति ने ट्विटर को किया तलब, इन मुद्दों पर होगी बात
नई दिल्लीPublished: Jun 15, 2021 01:53:41 pm
केंद्र और ट्विटर में चल रहे टकराव के बीच संसदीय दल की समिति का बड़ा कदम, 18 जून को ट्विटर को किया तलब, मंत्रालय के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद


Parliamentry Standing Committee asks twitter to appear on june 18
नई दिल्ली। आईटी ( IT ) के नए नियमों को लेकर केंद्र और ट्विटर ( Twitter ) में चल रहे टकराव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को संसदीय समिति ने तलब किया है। दरअसल आईटी मामलों की समिति ने ट्विटर की टीम से 18 जून को संसद परिसर में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। खास बात यह है कि इस दौरान आईटी मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।