कोलकाता: विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने शनिवार को कहा कि सरकार भविष्य में देश में हर 50 किलोमीटर की दूरी पर एक पासपोर्ट केंद्र स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है। पासपोर्ट एक अधिकार है, यह कोई उपहार नहीं है। अकबर ने उत्तरी कोलकाता के बीडान स्ट्रीट डाकघर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।