26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका पोल: क्या मोदी सरकार को लॉकडाउन 3.0 लागू करना चाहिए? 66% लोगों ने कहा ‘हां’

चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में मचा रहा तबाही देश में 1,396 नए मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 27,892 हो गई

2 min read
Google source verification
kk.jpg

नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के भीतर 1,396 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है। जबकि 872 लोगों की इस जानलेवा बीमारी से मौत हो गई है। वहीं, सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया हुआ है, जो 3 मई को खत्म होने जा रहा है। अब चूंकि कोरोना वायरस के मामलों में बजाए कमी के तेजी देखने को मिल रही है तो लोगों को मन में तरह—तरह की शंकाएं उभर आई हैं। सबसे बड़ा सवाल लॉकडाउन को लेकर है। लोगों को लगता है कि मोदी सरकार शायद एक बार फिर से लॉकडाउन की मियान बढ़ाएगी।

आईसीएमआर ने राज्यों से कहा, 2 चीनी कंपनियों की एंटीबॉडी किट इस्तेमाल न करें

स्टार्स के लिए जिन वैनिटी वैन्स का होता था इस्तेमाल, अब मुंबई पुलिस के आ रही काम

ऐसे में पत्रिका ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की संभावनाओं को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन पोल किया। पत्रिका ने अपने ऑनलाइन पोल में पूछा कि लॉक डाउन 2.0 जल्द ही 3 मई को खत्म हो जाएगा। कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए क्या मोदी सरकार को लॉक डाउन 3.0 लागू करना चाहिए? इस सवाल के जवाब में यूजर्स को हां, नहीं और पता नहीं का बटन दबाना था। फेसबुक पर पत्रिका के इस पोल में 66.9 प्रतिशत यूजर्स का जवाब हां था। यानी वो लॉकडाउन बढ़ाए जाने के पक्ष में हैं। जबकि 30 प्रतिशत यूजर्स ने इस पर अपनी असहमति जताई। वहीं, 3.1 प्रतिशत को इस विषय में जानकारी नहीं है।