ऐसे ही लोगों की मदद के लिए लगातार कुछ हाथ उठ रहे हैं। हम पत्रिका पॉजिटिव न्यूज ( Patrika Positive News ) अभियान के तहत आपको ऐसे ही लोगों से रूबरू करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ेँः
Patrika Positive News : पश्चिम मध्य रेलवे हर मिनट बनाएगा 500 लीटर ऑक्सीजन हिमाचल प्रदेश में
‘चंबा सेवियर्स’ संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए काम कर रही है। जो लोग लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते दो वक्त के भोजन का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं।
चंबा सेवियर्स पिछले कई महीनों से लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान चंबा के सौ परिवारों को राशन व सब्जियां उपलब्ध करवा चुकी हैं। ऐसे पहुंचाते हैं मदद
संस्था ऐसे परिवारों पता लगा रही है जो मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं या फिर गरीबी में गुजर बसर कर रहे हैं। ऐसे जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित कर संस्था उन तक राशन पहुंचाने को प्राथमिकता दे रही है।
किट में होता है ये सब कुछ
संस्था के अध्यक्ष चरणजीत के मुताबिक चंबा सेवियर्स की ओर से उपलब्ध करवाई जाने वाली राशन किट में प्रति परिवार चार किलो चावल, दो किलो प्याज, दो किलो टमाटर के अलावा आलू, फूलगोभी, बंदगोभी, हरे मटर सहित अन्य सब्जियां शामिल हैं।
संस्था का मानना है कि इस दौर में स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए हरी सब्जियां सबसे जरूरी हैं। खाने से साथ खून भी करवा रहे मुहैया
चंबा सेवियर्स ना सिर्फ लोगों की खाने में मदद कर रहे हैं बल्कि खून दान कर भी जीवन की जरूरत को पूरा करने में जुटे हैं।