scriptPatrika Positive News: अभिनेता बने IAS ऑफिसर ने दिखाई उम्मीद की किरण, प्लाज्मा डोनेशन के लिए लॉंन्च की वेबसाइट | Patrika Positive News: IAS Abhishek Singh Launches Plasma Donation Portal for Corona Patients | Patrika News
विविध भारत

Patrika Positive News: अभिनेता बने IAS ऑफिसर ने दिखाई उम्मीद की किरण, प्लाज्मा डोनेशन के लिए लॉंन्च की वेबसाइट

Patrika Positive News: आईएएस अभिषेक सिंह ने प्लाज्मा डोनर्स के लिए एक वेबसाइट लॉंच की है

May 14, 2021 / 10:37 pm

Mohit sharma

Patrika Positive News: कोरोना महामारी में इस IAS ऑफिसर ने दिखाई उम्मीद की किरण, प्लाज्मा डोनेशन के लिए लॉंच की वेबसाइट

Patrika Positive News: कोरोना महामारी में इस IAS ऑफिसर ने दिखाई उम्मीद की किरण, प्लाज्मा डोनेशन के लिए लॉंच की वेबसाइट

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ( Second wave of coronavirus ) तबाही लेकर आई है। कोरोना ( Coronavirus in India ) मामलों में अचानक आए उछाल की वजह से हॉस्पिटलों में बेड, ऑक्सीजन और प्लाज्मा ( Plasma ) की मांग काफी बढ़ गई है। आलम यह है कि समय पर इलाज न मिलने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ( IAS officer Abhishek Singh ) ने निराश और हताश होते कोरोना मरीजों को उम्मीद की एक नई किरण दिखाई है। आइए पत्रिका पॉजिटिव न्यूज ( Patrika Positive News ) के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया गया यह पोर्टल कैसे काम करेगा।

Patrika Positive News: ‘भारतीय बाजारों में अगले हफ्ते से मिलेगी रूसी वैक्सीन Sputnik-V’

https://twitter.com/ANI/status/1393174259661299715?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, आईएएस अभिषेक सिंह ने प्लाज्मा डोनर्स के लिए एक वेबसाइट लॉंच की है। कोरोना मरीजों की मदद को उठाए गए इस कदम का नाम यूनाइटेड बाय ब्लड रखा गया है। इस वेबसाइट का मुख्य काम प्लाज्मा डोनर और रेसीपिएंट के बीच तालमेल स्थापित करना होगा। यही नहीं वेबसाइट के अलावा आईएएस अधिकारी ने एक ऑक्सीजन टैक्सी सर्विस की भी शुरुआत की है। इस दौरान अभिषेक सिंह ने कहा कि कोरोना मरीजों के बीच प्लाज्मा थेरेपी को लेकर काफी भ्रामक जानकारियां हैं, जिसकी वजह से उनमें काफी उलझन व डर की स्थिति है।
आईएसएस अधिकारी ने कहा कि देश में बहुत कम प्लाज्मा डोनर हैं, इसलिए प्लाज्मा बैंक भी ज्यादा नहीं हैं। लोग प्लाज्मा ढूंढने के लिए सोशल मीडिया साइट्स का सहारा ले रहे हैं।

Patrika Positive News: सिसोदिया बोले- दिल्ली में ऑक्सीजन की डिमांड घटी, दूसरे राज्यों को दी जाए अतिरिक्त सप्लाई

https://twitter.com/ANI/status/1393174267173367814?ref_src=twsrc%5Etfw

अभिषेक सिंह ने आगे कहा कि इन सभी समस्याओं को देखते हुए उनके मन में एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू करने का ख्याल आया, जिसमें डोनर से लेकर रेसीपिएंट तक को एक साथ लाया जा सके। उन्होंने बताया कि एक ओर हमारे पास जहां प्लाज्मा डोनर्स हैं, वहीं इसको तलाशने वाले लोग भी हैं। इसको ओला और उबर के कॉंसेप्ट पर चलाया जाएगा, डोनर और रेसीपिएंट की लोकेशन बेस पर काम होगा। आपको बता दें कि अभिषेक सिंह फिलहाल दिल्ली के डिप्टी कमिश्रर के रूप में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि यह एक पेज फॉर्म की तरह होगा, जिसमें आपको अपने से जुड़ी कुछ जानकारियां भरनी होंगी। जिसके बाद आपको अपनी लोकेशन के हिसाब से डोनर्स दिखाई देेंगे। डोनर्स पर क्लिक करते ही आपका काम हो जाएगा।

अभिषेक सिंह ने कहा कि हमने जरूरतमंद लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी की भी शुरुआत की है। ये सुविधा ऐसे लोगों के लिए जो लॉकडाउन या अन्य परेशानियों के चलते घरों से बाहर नहीं आ सकते हैं।

 

Home / Miscellenous India / Patrika Positive News: अभिनेता बने IAS ऑफिसर ने दिखाई उम्मीद की किरण, प्लाज्मा डोनेशन के लिए लॉंन्च की वेबसाइट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो