
नई दिल्ली। एक ओर जहां कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus Outbreak ) से पूरी दुनिया में तबाही मची है और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं झारखंड ( Coronavirus in Jharkhand ) के धनबाद ( Dhanbad ) से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स पूरे 20 साल बाद अपने बीवी बच्चों से मिला है। दरअसल, दिल को छू लेना वाला यह किस्सा कोडरमा के बेलगढ़ गांव का है। गांव के ही रहने वालेे गजाधर सोनार का 20 साल पहले अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। पत्नी से झगड़े के बाद गजाधर घर छोड़कर चला गया था और धनबाद के झरिया ( Jharia ) लिलोरीपात्रा में सत्यनारायण के नाम से रहने लगा। अब 20 साल बाद जब कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus in India ) के प्रसार के बीच जब गजाधार को सर्दी बुखार की शिकायत हुई तो आसपास के लोगों ने उसके परिवार के बारे में पूछा।
असल में पड़ोसियों को गजाधर के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका था, वहीं दूसरी ओर वह लाख पूछने पर भी अपने परिवार के बारे में बताने से मना करता रहता रहा। इससे तंग आकर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस दे दी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो गजाधर ने पूरी कहानी बताई। इसके बाद धनबाद पुलिस ने कोडरमा पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद गजाधर की पत्नी अनीता देवी और पुत्र चंद्रशेखर कुमार धनबाद जिले पहुंचे। गजाधर 20 साल बाद जब अपने परिजनों से मिले तो दोनों के ही आंसू नहीं थे। इसके बाद गजाधर की पत्नी उन्हें वापस कोडरमा स्थित अपने घर ले गई।
आपको बता दें कि झारखंड के सभी 24 जिलों में सोमवार को कोरोना वायरस के कुल 531 नए मामलों का पता चला, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या 18,786 तक पहुंच गई। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 700 कोरोना वायरस से अधिक मामलों का पता चला है और अब यहां संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 19,000 है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9,010 है, जबकि इस घातक बीमारी की वजह से अब तक 189 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 3,93,472 सैंपल इकठ्ठा किए गए हैं, जिनमें से 3,87,184 का टेस्ट किया गया है। इस दौरान 3,68,398 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
Published on:
11 Aug 2020 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
