10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pfizer Vaccine का बड़ा साइड इफेक्ट, उम्मीद से ज्यादा एलर्जी ने बढ़ाई चिंता

Pfizer Vaccine को लेकर सामने आया बड़ा साइडइफेक्ट फाइजर टीका लगाने वालों में उम्मीद से ज्यादा एलर्जी की समस्या अमरीका को लग सकता है बड़ा झटका, यूके पहले ही जारी कर चुका एडवाइजरी

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Dec 25, 2020

Pfizer Vaccine

फाइजर वैक्सीन ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के लगातार बढ़ते खतरे और नए प्रकारों को सामने आने के बाद हर किसी की नजरें कोरोना की वैक्सीन पर टिकी हैं। कई देशों में अलग-अलग कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी भी मिल गई है। इन्हीं में से एक है फाइजर। फाइजर वैक्सीन ( Pfizer Vaccine ) को मंजूरी मिलने से भले ही लोगों में उम्मीदें जागीं थी, लेकिन हाल में फाइजर वैक्सीन लगाने वालों में एलर्जी के मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है।

अमरीका में 30 करोड़ लोगों तक कोरोना वैक्सीन का टीका पहुंचाने वाले अभियान के 'ऑपरेशन वॉर्प स्पीड' के चीफ साइंटिफिक एडवाइजर डॉक्टर मॉन्सेफ ने यह जानकारी दी है। उनके मुताबिक फाइजर का टीका एक बुरी खबर लेकर आया है। इसे लगाने वाले लोगों में एलर्जी की समस्या उम्मीद से ज्यादा देखी जा रही है। यही वजह है कि इसको लेकर दुनियाभर में जो खुशी थी वो शंकाओं में बदल गई है।

घर में स्टॉक कर लें जरूरी चीजें, मौसम विभाग ने देश के इन राज्यों में अगले कुछ दिन कड़ाके की ठंड का जारी किया अलर्ट

फाइजर को लेकर बुरी खबर
डॉक्टर मॉन्सेफ के मुताबिक बायोनटेक की ओर से बनाई गई कोरोना वैक्सीन फाइजर को लेकर बुरी खबर सामने आ रही हैं। फाइजर वैक्सीन से लोगों में एलर्जी की समस्या देखी जा रही है जो कि उम्मीद से ज्यादा है।
इस वैक्सीन से कुल आठ लोगों में एलर्जी की समस्या देखी गई है। इनमें से छह अमरीकी हैं और दो यूके के हैं।

10 करोड़ अतिरिक्त डोज की डील
दरअसल अमरीका के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है। क्योंकि हाल में अमरीका ने फाइजर के 10 करोड़ अतिरिक्त डोज की डील सील की है। डॉक्टर मॉन्सेफ के मुताबिक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ वैक्सीन निर्माताओं के साथ लगातार विचार-विमर्श कर रहा था कि वे अत्यधिक एलर्जिक लोगों में ट्रायल करने का सोचें, खासतौर पर एपि-पेन ऐंटी-एलर्जिक दवा लेने वालों में।

यूके पहले कर चुका आगाह
दरअसल यूके पहले ही फाइजर के टीके को लेकर लोगों को आगाह कर चुका है। यहां के मेडिसिन ऐंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी एजेंसी (MHRA) ने बकायदा एडवाइजरी जारी कर ऐसे लोगों को सचेत किया था जिन्हें एलर्जी की समस्या है, वे फाइजर वैक्सीन ना लगाएं। इसके अलावा अमरीकी FDA ने भी ऐसी ही एक एडवाइजरी जारी की थी।

अटल बिहारी वापजेयी का एक लव लेटर, जिसने बदल डाली उनकी पूरी जिंदगी

इसलिए हो रही लोगों को एलर्जी
फाइजर वैक्सीन लगाने वालों में एलर्जी होने का सबसे बड़ा कारण पॉलीइथाइलीन ग्लाइकॉल (पीईजी) कंपाउंड को माना जा रहा है। ये कंपाउंड वैक्सीन के मुख्य अंश मेसेंजर RNA (mRNA) में मौजूद है।

फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन में मौजूद पीईजी का इस्तेमाल इससे पहले कभी किसी वैक्सीन में नहीं किया गया है। यही वजह है कि कई लोगों में एलर्जी की शिकायत देखने को मिल रही है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग