
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर विवादित नारे लगाने तथा भड़काऊ भाषण देने के आरोपी पिंकी चौधरी की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इस वीडियो में वह अत्याधुनिक हथियारों के साथ बैठा दिखाई दे रहा है। फोटो वायरल होने के साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर #ArrestPinkyChaudhary ट्रेंड हो रहा है। भड़काऊ नारेबाजी और भाषण देने के बाद से उसकी तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस पिंकी चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पिंकी चौधरी ने वर्ष 2013 में हिंदू रक्षा दल नाम से एक संगठन भी बनाया था। इस संगठन में पिछले वर्ष तक लगभग एक लाख रजिस्टर्ड सदस्य थे जिनमें से अधिकतर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के हैं। उस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले के प्रयास का भी आरोप है। इसके साथ ही गत वर्ष जेएनयू में हुई हिंसा की जिम्मेदारी भी उसने ली थी और आगे भी ऐसा ही करने की धमकी भी दी। जनवरी 2014 में आम आदमी पार्टी के कौशाम्बी स्थित पार्टी दफ्तर पर हमले के आरोप में भी पिंकी चौधरी तथा उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया था।
लाइव टीवी पर दी पिंकी चौधरी ने सफाई
पिंकी चौधरी ने एक न्यूज चैनल पर लाइव शो के दौरान कहा कि हम छिप नहीं रहे हैं। रात को दो बजे पचासों पुलिसवाले हमारे घर आ रहे हैं, हमने ऐसा क्या गुनाह किया है? चौधरी ने भड़काऊ नारेबाजी करने से भी इनकार करते हुए कहा कि दूसरे लोग नहीं मानेंगे तो हम मनवाने का काम करेंगे।
Published on:
13 Aug 2021 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
