नई दिल्ली। चेन्नई में बाढ़ का जायजा लेने के दौरान खींची गई प्रधानमंत्री मोदी की फोटोशॉप की गई तस्वीर जारी करने के बाद आफत में आई सरकारी समाचार एजेंसी पीआईबी एक बार फिर दिक्कत में आ सकती है। इस बार पीआईबी ने भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को उनकी जयंती बता दिया। पीआईबी ने यह गलती न सिर्फ अपनी वेब लाइट पर की बल्कि इसे सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter के माध्यम से पोस्ट भी कर दिया।
प्रधानमंत्री ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती पर स्मारक सिक्के जारी किए https://t.co/6jEgXgwHHs
बता दें कि पीआईबी इससे पहले मोदी की फोटोशॉप की हुई तस्वीर जारी करने के चलते आफत में आ गया था। इसकी वजह से हाल ही में पीएमओ ने सरकारी समाचार एजेंसी पीआईबी इस बाबत जवाब मांगा है। इसके बाद 6 दिसंबर को डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर PIB की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीस में इस दिन को उनकी "जयंती" बताया गया है। जबकि छह दिसंबर डॉक्टर आंबेडकर की पुण्य तिथि के तौर पर मनाया जाता है।