
पाकिस्तान से लौटते समय ऐसा दिखा भारत का जांबाज अभिनंदन, सामने आईं तस्वीरें
नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स के जांबाज पायलट, विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात अपने वतन भारत वापस लौट आए। अभिनंदन को पाकिस्तान की सेना ने उस समय अपने कब्जे में ले लिया था, जब उनका मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा था। भारत वापसी के समय अभिनंदन ने नीला कोट, ग्रे पैंट और सफेद शर्ट पहन रखा था। यहां एक बात गौर करने वाली है कि अभिनंदन की अगवानी सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने शून्य रेखा पर की। शून्य रेखा भारत-पाकिस्तान की जमीनी सीमा का प्रतीक है।
इंडियन पायलट को छोड़े जाने की प्रक्रिया के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स अभिनंदन को लेकर सीमा द्वार पर पहुंचे। इसके बाद बाद सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने उन्हें अपनी बांह में ले लिया और वायुसेना के अधिकारियों को सौंपने के लिए उन्हें वहां से लेकर चला पड़ा।
आपको बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन जिस समय इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के अफसरों और पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ सीमा पर पाकिस्तानी हिस्से में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे, तब वह काफी शांत दिखाई पड़ रहे थे। इसके बाद वह सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अंतत: भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए।
दरअसल, पाक अधिकृत कश्मीर में बुधवार को अभिनंदन को पकड़े जाने के बाद देश में आक्रोश पैदा हो गया था। देशवासी पायलट की सकुशल वापसी को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बना रहे थे। वहीं नई दिल्ली ने जोरदार मांग उठाई कि पायलट को तत्काल और सुरक्षित तरीके से भारत को सौंपा जाए। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन के साथ एक महिला दिखाई दी। जिसको लेकर तरह-तरह की अटकले लगती रही। असल में महिला न तो अभिनंदन की पत्नी थी और न ही रिश्तेदार। हालांकि बाद में पता चला कि महिला पाकिस्तान विदेश विभाग में भारत मामलों की डायरेक्टर हैं, जिसका नाम डॉ फरिहा बुगती है। दरअसल, बुगती एफएसपी अधिकारी हैं।
आपको बता दें पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने वहां की संसद को संबोधित करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़े जाने की घोषणा की थी। इमरान खान ने इस दौरान कहा था कि पाकिस्तान अमन का समर्थक है और अमन के पैगाम के लिए ही भारतीय पायलट को रिहा कर रहा है। दरअसल, पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना की पीओके में हुई कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ था। इस बौखलाहट के चलते पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे, जिनको भारतीय वायु सेना ने मार गिराया था। इसी संघर्ष में विंग कमांडर अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
Updated on:
02 Mar 2019 12:19 pm
Published on:
02 Mar 2019 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
