नई दिल्ली। पाकिस्तान से हिंदू भक्तों का एक समूह ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का दर्शन करने रविवार को पहुंचा। वहां पर मंदिर प्रबंधन की ओर से हिंदू तीर्थयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। यात्रियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की और दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों के लिए प्रार्थना की। बता दें कि जब से इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने हैं तब से भारत के साथ पाक का संबंध पहले की तुलना में ज्यादा खराब होते जा रहे हैं।