
ट्विटर।
नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने हाल में इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आदेश के बाद 250 ऐसे अकाउंट पर पाबंदी लगाई है, जो पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में हैशटैग चला रहे थे। मगर सिर्फ 24 घंटे में ही ट्विटर ने इन अकाउंट को दोबारा से सक्रिय कर दिया है। इन अकाउंट्स से सरकार विरोधी व पीएम नरेंद्र मोदी विरोधी कंटेंट को हैशटैक के संग चलाया गया। सरकार ने यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों की अपील के बाद लिया है। अपील में कहा गया था कि ये अकाउंट हालात बिगाड़ सकते हैं।
ट्विटर के इस कदम के बाद भारत सरकार ने उसे नोटिस जारी किया। सरकार की ओर से Twitter से पूछा गया कि उसने सरकार के आदेश की अवहेलना की है। इन अकाउंट्स को दोबारा से क्यों सक्रिय किया गया।
ट्विटर पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 (ए) के उल्लंघन का आरोप है। यदि ट्विटर दोषी पाया जाता है,तो उसे सजा मिल सकती है। नोटिस के अनुसार ट्विटर को भारतीय कानून का पालन करना चाहिए, हालांकि इस नोटिस पर ट्विटर ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया जारी नहीं है।
Published on:
03 Feb 2021 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
