1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Hospital Fire: PM Modi ने मृतक के परिजनों के लिए 2-2 लाख मदद का किया ऐलान, अमित शाह ने जताया दुख

Gujarat के Ahmedabad में दर्दनाक हादसा, Covid Hospital में आग से 8 लोगों की मौत इस दर्दनाक हादसे के बाद PM Modi ने मृतक के परिजनों के लिए किया 2-2 लाख की मदद का ऐलान Home Minister Amit Shah ने भी ट्वीट कर जताया दुख

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Aug 06, 2020

PM Modi

पीएम मोदी ने अहमदाबाद हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए किया मदद का ऐलान

नई दिल्ली। गुजरात ( Gujarat ) के अहमदाबाद ( Ahmedabad ) में दिन निकलते ही दर्दनाक मंजर सामने आ गया। यहां के नवरंग पुरा इलाके में स्थित श्रेय अस्पताल ( Shrey Hospital ) अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों को जान ( 8 patients die in gujarat ) चली गई। दरअसल ये अस्पताल कोविड डेडिकेटेड बताया जा रहा है। जहां आईसीयू ( ICU ) में कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा था। लेकिन तड़के करीब 3 बजकर 15 मिनट पर आईसीयू में आग लग गई जिसने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया।

आग लगने की वजह से आईसीयू में भर्ती 5 पुरुष और 3 महिलाओं की जलने से मौत हो गई। जबकि एक पैरामेडिकल स्टाफ घायल बताया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया। पीएम मोदी ( pm modi ) ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया।

अहमदाबाद के कोरोना अस्पताल में कहीं जानबूझकर तो नहीं लगाई गई आग! अब फॉरेंसिक की टीम खोलेगी अहम राज

गुरुवार का दिन गुजरात के अहमदाबाद में भीषण अग्निकांड लेकर आया। एक तरफ प्रदेश कोरोना वायरस से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना अस्पताल में हुए इस दर्दनाक हादसे ने हर किसी को हिला कर रख दिया।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस दर्दनाक हादसे पर दुःख प्रकट किया। उन्होंने लिखा- अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।

पीएम मोदी ने बताया मैंने इस हादसे को लेकर सीएम विजय रुपाणी और मेयर बिजल पटेल से बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

दो-दो लाख मुआवजे का ऐलान
पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया। इसके साथ ही हादसे में घायलों के परिजनों को भी 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। ये मुआवजा 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' के जरिए दिया जाएगा।

मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में जोरदार बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल, जानें अपने इलाके का हाल

अमित शाह ने भी जताया दुख
इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के कोविड-19 हॉस्पिटल में आग की दुखद दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मेरी संवेदना हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

आपको बता दें कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक यहां आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यही वजह है कि आग लगने के कारणों को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हालांकि सीएम विजय रुपाणी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और तीन दिन में इसकी रिपोर्ट मांगी है।