
पीएम मोदी ने अहमदाबाद हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए किया मदद का ऐलान
नई दिल्ली। गुजरात ( Gujarat ) के अहमदाबाद ( Ahmedabad ) में दिन निकलते ही दर्दनाक मंजर सामने आ गया। यहां के नवरंग पुरा इलाके में स्थित श्रेय अस्पताल ( Shrey Hospital ) अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों को जान ( 8 patients die in gujarat ) चली गई। दरअसल ये अस्पताल कोविड डेडिकेटेड बताया जा रहा है। जहां आईसीयू ( ICU ) में कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा था। लेकिन तड़के करीब 3 बजकर 15 मिनट पर आईसीयू में आग लग गई जिसने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया।
आग लगने की वजह से आईसीयू में भर्ती 5 पुरुष और 3 महिलाओं की जलने से मौत हो गई। जबकि एक पैरामेडिकल स्टाफ घायल बताया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया। पीएम मोदी ( pm modi ) ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया।
गुरुवार का दिन गुजरात के अहमदाबाद में भीषण अग्निकांड लेकर आया। एक तरफ प्रदेश कोरोना वायरस से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना अस्पताल में हुए इस दर्दनाक हादसे ने हर किसी को हिला कर रख दिया।
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस दर्दनाक हादसे पर दुःख प्रकट किया। उन्होंने लिखा- अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।
पीएम मोदी ने बताया मैंने इस हादसे को लेकर सीएम विजय रुपाणी और मेयर बिजल पटेल से बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
दो-दो लाख मुआवजे का ऐलान
पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया। इसके साथ ही हादसे में घायलों के परिजनों को भी 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। ये मुआवजा 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' के जरिए दिया जाएगा।
अमित शाह ने भी जताया दुख
इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के कोविड-19 हॉस्पिटल में आग की दुखद दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मेरी संवेदना हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
आपको बता दें कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक यहां आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यही वजह है कि आग लगने के कारणों को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हालांकि सीएम विजय रुपाणी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और तीन दिन में इसकी रिपोर्ट मांगी है।
Published on:
06 Aug 2020 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
