
पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Election ) के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। 15 जिलों की 78 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए 1204 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिनमें 110 महिला शामिल हैं। इस चरण में नीतीश सरकार के 12 मंत्रियों की साख दांव पर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए लिखा- बिहार विधानसभा चुनावों में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं, और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
इन बूथों को दुल्हन की तरह सजाया गया
किशनगंज इलाके के दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 61 व 61 (क) को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दरअसल इन बूथों को मॉडल बूथ यानी आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। खास बात यह है कि इस केंद्र की साज सज्जा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
इस केंद्र पर मतदान करने आए वोटर्स ने बताया कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है। इस केंद्र को आदर्श केंद्र बनाया गया है, इसलिए क्योंकि यहां ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान के लिए पहुंचते हैं।
वहीं मतदान करने आए वोटर्स यहां की साज-सज्जा देखकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि हमारे बूथ की इस तरह सजावट से मतदान के प्रति उत्साह और बढ़ गया है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने इस बूथ की सजावट शुरू कर दी थी, दरअसल इन दोनों ही बूथ क्रमांक को आदर्शन बूथ बनाया गया है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अपने कर्तव्य का पालन करने पहुंचते हैं।
Updated on:
07 Nov 2020 10:05 am
Published on:
07 Nov 2020 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
