
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 69वें जन्मदिन पर अपनी मां से मिलने गांधीनगर पहुंचे। पीएम मोदी ने मां हीरा बेन से आशीर्वाद लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने मां के साथ खाना भी खाया। पीएम मोदी ने खाने में रोटी सब्जी, दाल और सलाद लिया। पीएम मोदी करीब आधे घंटे तक अपनी मां के साथ घर पर ठहरे।
केवडिया में एक जनसभा को संबोधित करने और सरदार सरोवर डैम का जायाजा लेने और बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब ढाई बजे गांधीनगर पहुंचे। 17 सितंबर 1950 को नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के वड़नगर में हुआ था। बता दें कि नरेंद्र मोदी आजाद भारत में जन्मे पहले प्रधानमंत्री हैं।
गुरुडेश्वर मंदिर में की पूजा अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं। देशभर में उनके समर्थक और चहेते उनका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं। इस साल भी जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। यहां वो केवड़िया में गुरुदेश्वर दत्त मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की। पूजा के बाद पीएम मोदी ने वहां के कार्यों का निरीक्षण भी किया।
कई कार्यक्रमों के बाद मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी
दरअसल पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर सबसे पहले अपनी मां से मिलते थे। लेकिन आज उनका कार्यक्रम बदल गया। उन्होंने पहले नर्मदा नदी की पूजा अर्चना की और फिर दोपहर में मां से आशीर्वाद लेने का प्लान बनाया। गौरतलब है कि पीएम मोदी 2014 से पहले जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वे अपने हर जन्मदिन के मौके पर सबसे पहले सुबह-सुबह अपनी मां से मुलाकात करते थे।
Updated on:
17 Sept 2019 06:24 pm
Published on:
17 Sept 2019 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
