
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर पाक पीएम इमरान खान को बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ दोस्ती चाहता है, लेकिन इसके लिए भरोसे का वातावरण जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि दोस्ती के लिए आतंक मुक्त माहौल का होना बेहद जरूरी है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के साथ भारत का हमेशा से तनाव रहा है। एक ओर जहां पाक सेना गाहे-बगाहे एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करती रहती है, वहीं पाक समर्थित आतंकी भारत में आतंकी घटनाओं को भी अंजाम देने से भी नहीं चूकते। हालांकि पिछले दिनों पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने संबंधों में नरमी दिखाई है। पाक ने भारत के साथ संघर्ष विराम की बहाली की घोषणा की है। भारत ने भी पाकिस्तान की इस पहल का स्वागत किया है।
Published on:
23 Mar 2021 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
