Arun Jaitley Death Anniversary: PM Modi ने अपने दोस्त की याद में किया भावुक पोस्ट, बेटी बोलीं- हर वक्त मेरे साथ हैं पिता
- पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता Arun Jaitley Death Anniversary पर देशभर से नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- PM Modi ने भी अपने दोस्त की याद में किया Emotional Post
- बेटी सोनाली ने कहा- अब भी पिता हर वक्त मेरे साथ रहते हैं

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के कद्दावर नेताओं में शुमार और पूर्व वित्त मंत्री दिवगंत अरुण जेटली ( Arun Jaitley ) की 24 अगस्त को पहली पुण्यतिथि है। यही वजह है कि पार्टी से इस दिग्गज नेता को तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) का अरुण जेटली से पार्टी नेता होने के साथ-साथ एक खास रिश्ता भी था।
पीएम मोदी अरुण जेटली को अपना अच्छा दोस्त मानते थे। यही वजह है कि उनकी पहली पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया।
On this day, last year, we lost Shri Arun Jaitley Ji. I miss my friend a lot.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2020
Arun Ji diligently served India. His wit, intellect, legal acumen and warm personality were legendary.
Here is what I had said during a prayer meeting in his memory. https://t.co/oTcSeyssRk
अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर देशभर के तमाम नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने खास मित्र को याद करते हुए एक ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। पीएम ने लिखा- आज ही के दिन पिछले वर्ष हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की। उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था। अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी ने अरुण जेटली का एक वीडियो भी साझा किया है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी और अरुण जेटली के बीच दोस्ती वाली बॉन्डिंग थी। जेटली के निधन के वक्त उनके निवास पर भी पीएम मोदी ने जेटली के परिवार से यह बात कही थी।
Today marks one year without my father, @arunjaitley.
— Sonali Jaitley Bakhshi (@sonalijaitley) August 24, 2020
Do I miss him? Yes.
Do I miss his presence? Never, for he is always with me.
I love you, dad - thanks for everything.❤️#ArunJaitley pic.twitter.com/qAe87xQIMU
कोरोना संकट के बीच एक बार फिर शुरू हो रही है मेट्रो ट्रेन, जानें क्या होंगे नए नियम
अरुण जेटली की बेटी सोनाली ने भी अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। अपने पिता की पहली पुण्यतिथि पर बेटी सोनाली ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आज मेरे पिता के बिना एक साल क्या मुझे उनकी याद आती है? हां। क्या मैं उनकी उपस्थिति को मिस करती हूं? कभी नहीं, क्योंकि वह हमेशा मेरे साथ है। आई लव यू डैड, सबकुछ देने के लिए आपका शुक्रिया।
Remembering Arun Jaitley ji, an outstanding politician, prolific orator and a great human being who had no parallels in Indian polity. He was multifaceted and a friend of friends, who will always be remembered for his towering legacy, transformative vision and devotion to nation.
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2020
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi