कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में प्रधानमंत्री देश में कोरोना महामारी के मौजूदा हालत और उसकी रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा कर रहे हैं। मीटिंग में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य सचिव डॉ. विनोद पॉल समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए हैं। पिछले साल सितंबर महीने के बाद से अब तक की ये सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही रविवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 तक पहुंच गई है। देश में तीन सप्ताह से अधिक समय से कोरोना मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। पहली बार 16 सितंबर, 2020 को 97,894 लोग कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे।
इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 6,91,597 हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 1,16,29,289 मरीज वायरस को मात देकर रिकवर हुए हैं। देश में इस वक्त रिकवरी रेट 93.14 फीसदी पर बनी हुई है।