
अर्थशास्त्रियों के साथ PM मोदी की बैठक से लेकर बंगाल के भाटपाड़ा हिंसा तक, इन 8 खबरों पर रहेगी नजर
1. PM मोदी की आज अहम बैठक
बजट से पहले पीएम मोदी आज करेंगे अहम बैठक
बैठक में देश के प्रमुख अर्थशास्त्री होंगे शामिल
कई अफसर भी इस बैठक में रहेंगे मौजूद
कृषि, स्वास्थ्य व्यवस्था और अर्थव्यवस्था पर चर्चा
पांच जुलाई को पेश होगा आम बजट
2. भाटपारा हिंसा से बंगाल में बवाल
कई परिवारों ने पलायन का किया ऐलान
आज कोलकाता जाएगी BJP की टीम
एसएस अहलूवालिया, सत्यपाल सिंह जाएंगे बंगाल
बीजेपी नेता बीडी राम भी जाएंगे बंगाल
3. लालू प्रसाद से आज मिलेंगे तेज प्रताप
पिता से मिलने के लिए तेज प्रताप का रांची दौरा
पिता का आशीर्वाद लेने के लिए रांची आए हैं तेज
आगे की रणनीति पर कर सकते हैं चर्चा
रिम्स में भर्ती हैं RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद
4. तमिलनाडु में गहराया जल संकट
चेन्नई में आज डीएमके का प्रदर्शन
जलाशयों में औसत से 40 फ़ीसदी कम पानी
मुल्लापेरियार बांध को ऊंचा करना चाहती है सरकार
CM ईके पलनिसामी ने केरल सरकार पर बोला हमला
5. विदेश मंत्री जयशंकर की डिनर पार्टी आज
पाकिस्तान को भी पार्टी में न्यौता
पाक उप उच्चायुक्त हो सकते हैं शामिल
काफी समय बाद किसी कार्यक्रम में पाक को बुलावा
डिनर पार्टी की खूब हो रही है चर्चा
6. बिहार और आंध्र पहुंचा मानसून
कई इलाकों में आज होगी बारिश
शुक्रवार को पूर्णिया में हुई बारिश
अनंतपुरम और चित्तूर में भी बारिश
उत्तराखंड में बारिश-ओलावृष्टि के आसार
7. किडनी कांड पर सुनवाई आज
फोर्टिस अस्पताल कोऑर्डिनेटर की जमानत पर सुनवाई
सोनिका डबास हैं किडनी कांड के आरोपी
एक हजार पेज की केस डायरी कोर्ट में पेश
11 जून से जेल में है आरोपी सोनिका
8. वर्ल्ड कप: आज भारत-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला
भारत की निगाह बड़ी जीत पर
ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका
अफगान की टीम लगातार पांच मैच हारी
शमी करेंगे भुवनेश्वर की भरपाई
Updated on:
22 Jun 2019 08:19 am
Published on:
22 Jun 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
