
माराडोना ने फुटबॉल के मैदान पर कई बेहतरीन खेल दिखाए।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फुटबॉल के महान खिलाड़ी और अर्जेंटीना को विश्व कप का विजेता बनाने वाले माराडोना के निधन पर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि माराडोना अपने पूरे करियर के दौरान फुटबॉल के मैदान पर कई बेहतरीन खेल दिखाए जो हमेशा के लिए यादगार बन गए। फुटबॉल में उनके करिश्माई खेल को हमेशा याद किया जाएगा। उनके असामयिक निधन ने हम सभी को दुखी कर दिया है।
माराडोना कभी मर नहीं सकता
माराडोना के निधन पर फुटबॉल की दुनिया पर राज करने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने कहा है कि जिसका नाम डिएगो माराडोना है, वह कभी मर नहीं सकता। मेसी ने यह बात अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखी है। मेसी अपने देश के महानतम फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को याद करते हुए ये उदगार व्यक्त किए हैं। माराडोना का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से ब्यूनस आयर्स में निधन हो गया। वह 60 साल के थे। कुछ दिनों पहले ही उनके ब्रेन की सर्जरी हुई थी।
Updated on:
26 Nov 2020 09:50 am
Published on:
26 Nov 2020 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
