
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से छीनाझपटी केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पीएम मोदी की भतीजी दमयंती मोदी के साथ झपटमारी हुई थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ हुई झपटमारी की घटना में एक आरोपी नोनू को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके पास से पैसे और पर्स बरामद किए गए हैं।
अमृतसर से दिल्ली लौटीं थी पीएम मोदी की भतीजी
बताया जा रहा है कि पुलिस के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी शनिवार को सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटी थीं। उनका कमरा सिविल लाइन्स इलाके के गुजराती समाज भवन में बुक था, लिहाज़ा पुरानी दिल्ली से ऑटो से वो अपने परिवार के साथ गुजराती समाज भवन पहुंचीं। गेट पर पहुंचकर वो ऑटो से उतरी ही थीं कि तभी स्कूटी सवार दो बदमाश उनका पर्स छीनकर फरार हो गए।
पुलिस का गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा
दमयंती बेन ने बताया कि पर्स में करीब 56 हज़ार रुपए, दो मोबाइल और तमाम अहम दस्तावेज थे। उन्होंने बताया कि उन्हें शाम को अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़नी है, लेकिन उनके दस्तावेज गायब हो गए है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी के इस गिरोह का वह जल्द ही भंडाफोड़ करेगा।
Updated on:
13 Oct 2019 01:00 pm
Published on:
13 Oct 2019 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
