
यूट्यूब पर पीएम की लोकप्रियाता घटी।
नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस (coronavirus in India) की चपेट में है। सात महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक महामारी का कहर लगातार जारी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) इस महामारी को लेकर समय-समय पर देश को संबोधित करते रहे हैं। कोरोना काल में पीएम मोदी अब तक सात बार देश को संबोधित कर चुके हैं। लेकिन, सोशल मीडया पर पीएम की लोकप्रियता घटती जा रही है। मंगलवार को पीएम के संबोधन को यूट्यूब ( Youtube ) पर महज एक लाख लोगों ने सुना और देखा।
पीएम की लोकप्रियता घटी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब 24 मार्च को देश को संबोधित किया था, उस वक्त पीएम कार्यालय के यूट्यूब चैनल पर उन्हें 88.9 लाख लोगों ने देखा था। वहीं, बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर दो लाख 64 हजार लोगों ने पीएम मोदी के संबोधन को देखा। जबिक, लाइक और डिसलाइक की संख्या को हिडन कर दिया गया है। वहीं, PMO पर प्रधानमंत्री के संबोधन को 7.1 हजार लोगों ने लाइक किया है। जबकि, 8.8 हजार लोगों ने डिसलाइक किया है। वहीं, PIB पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को 28 हजार लोगों ने देखा और सुना। जबकि, 1.1 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है। वहीं, 1.1 हजार लोगों ने डिसलाइक किया है।
ये है आंकड़ा
गौरतलब है कि जब प्रधानमंत्री ने Unlock-1.0 की घोषणा की तो पीएमओ के यूट्यूब चैनल पर उनके संबोधन को 59 लाख लोगों ने देखा था। वहीं, 30 जून को उनके संबोधन को सुनने वालों की संख्या 5.18 लाख रह गई थी। वहीं, नरेन्द्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर उनके संबोधन को दस लाख लोगों ने देखा और सुना। जबकि, 64 हजार लोगों ने इसे पसंद किया, वहीं 26 हजार लोगों ने डिसलाइक किया है। आलम ये है कि सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी की लोकप्रियता घटी है। इसे लेकर कई बार सवाल भी उठे हैं और विपक्ष ने हमला भी बोला है।
Published on:
22 Oct 2020 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
