9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी को उनकी पाकिस्तानी मुस्लिम बहन ने बांधी राखी, सुषमा स्वराज ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की कलाई पर सजाया प्यार

देश भर में भाई-बहन के पर्व राखी की धूम है।

2 min read
Google source verification
Modi

PM मोदी की उनकी पाकिस्तानी मुस्लिम बहन ने बांधी राखी, सुषमा स्वराज ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की कलाई पर सजाया प्यार

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के मौके पर पीएम मोदी की मुस्लिम बहन ने राखी बांधी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने इस बार भी उनकी कलाई पर प्यार सजाया है। कमर मोहसिन शेख पीएम मोदी को पिछले 24 साल से राखी बांध रही हैं। कमर मोहसिन पीएम मोदी को तब से जानती है जब से वह आरएसएस के साथ काम करते थे। पीएम मोदी की राखी सिस्टर कहने जानी वाली कमर मोहसिन शेख ने बताया है कि 'जब मैंने पहली बार भाई नरेंद्र मोदी को पहली बार राखी बांधी थी, तो वह RSS के एक कार्यकर्ता थे। उन्हें राखी बांधते हुए 24 साल हो गए हैं। उनके व्यहवार में कोई बदलाव नहीं आया है। यह सिर्फ इतना है कि वह व्यस्त हो गए हैं इसलिए हमें कम समय मिलता है, इसके अलावा बाकी सब कुछ समान है

भारत-पाक सीमा पर महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन

'मन की बात': एक देश एक चुनाव का जिक्र करते हुए बोले पीएम मोदी चर्चाओं को आगे बढ़ाना अटल जी के लिए श्रद्धांजलि होगी

कौन हैं मोहसिन शेख?

कमर मोहिसन शेख विख्यात चित्रकार मोहसिन शेख की पत्नी और स्वीमर सूफियान शेख की मां हैं। मूल पाकिस्तान की कमर शेख की शादी 1981 में हुई थी। जिसके बाद वह अहमदाबाद आ गई। सन् 1995 में उनकी मुलाकात गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल डॉ. स्वरूपसिंह से हुई। वे उनरे अपनी बेटी मानते थे। इसी दौरान जब वह पाकिस्तान जा रही थी, तब खुद स्वरूपसिंह उनके एयरपोर्ट तक छोड़ने आए थे। उनके साथ नरेंद्र मोदी भी थे। इस समय मोदी भाजपा के प्रदेश महामंत्री थे। उन्होंने बताया कि मुझे विदा करते समय स्वरूपसिंह ने पीएम मोदी से कहा कि यह मेरी बेटी है, इसका हमेशा ख्याल रखना। इस पर मोदी ने कहा कि अगर ये आपकी बेटी हैं तो फिर मेरी बहन हुईं। बस इसके बाद से ही मैंने रक्षाबंधन पर मोदी को राखी बांधनी शुरू कर दी।

सुषमा स्वराज ने वेंकैया नायडू को बांधी राखी
वहीं पीएम मोदी को स्कूली बच्चों ने भी राखी बांधी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की कलाई पर राखी का अटूट बंधन बांधा।