
हमारे वैज्ञानिकों ने पूरी वैज्ञानिक प्रक्रिया के साथ वैक्सीन बनाने का काम किया है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र से कोरोना वैक्सीन लगाने वाले कोरोना वारियर्स और हेल्थ वर्कर्स से बातचीत की। पीएम का संवाद कोरोना वैक्सीन और उसके प्रभाव पर केंद्रित रहा। संसदीय क्षेत्र के लोगों से संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के मामले में भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं। इस मामले में हम पड़ोसी देशों के साथ अन्य देशों की सहायता कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने और वैक्सीन के निर्माण से लेकर टीकारण अभियान को सफलतापूर्व संचालित करने का श्रेय कोरोना वारियर्स को दिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों सहित कोरोना वारियर्स ने लाखों देशवासियों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है। हमारे वैज्ञानिकों ने पूरी वैज्ञानिक प्रक्रिया के साथ वैक्सीन बनाने का काम किया है। अभी तक हमसे यह पूछा जाता रहा है कि कोराना वैक्सीन कब आएगी। अब वैक्सीन आ गई है और टीकाकरण जारी है तो कुछ लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।
Updated on:
22 Jan 2021 02:58 pm
Published on:
22 Jan 2021 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
