20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी बोले- केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों से देश के कई लोगों को होगा फायदा

PM Modi ने ट्वीट के जरिये दी Union Cabinet Meeting के फैसलों की जानकारी बोले- मंत्रिमंडल के फैसलों से देश के ज्यादा नागरिकों को होगा फायदा

2 min read
Google source verification
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ( Central Govt ) लगातार देश के आर्थिक पहिये ( Economic growth ) को गति देने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। इसी कड़ी में हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने 20 लाख करोड़ ( 20 Lakh Crore ) रुपए आत्मनिर्भर पैकेज ( Atmanirbhar Package ) का भी ऐलान किया था। इसके साथ ही बुधवार को पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। इस बैठक के बाद पीएम ने ट्वीट के जरिये बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी दी।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ( Cabinet Meeting ) द्वारा लिये गए फैसले प्रवासी मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के साथ मत्स्य क्षेत्र को अवसर प्रदान करने एवं आसान कर्ज उपलब्ध कराने पर केंद्रित हैं।

चक्रवाती तूफान अंफन ने जमकर मचाई तबाही, कई ऑपरेशनों पर लगाई गई थी रोक

मोदी ने कैबिनेट फैसलों को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किये गए जिसमें खास तौर पर प्रवासी मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के साथ मत्स्य क्षेत्र को अवसर प्रदान करने एवं आसान कर्ज उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि इन फैसलों से अनेकों नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का उल्लेख भी किया और लिखा कि- इससे मत्स्य क्षेत्र में क्रांति आएगी।

पीएम मोदी ने कहा- ''यह नवीनतम प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे के साथ मत्स्य क्षेत्र को मजबूत करेगी और वित्तीय सहायता सुनिश्चित करेगी। इससे देश के मेहनती मछुआरों को काफी फायदा होगा।

कोरोना को लेकर केरल से आई अच्छी खबर, काफी हद तक इस महामारी पर किया काबू

आपको बता दें कि कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के मुताबिक, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को औपचारिक रूप देने की योजना पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में फैसला लिया गया। इस निर्णय से स्व-सहायता समूहों, सहकारी समितियों और सूक्ष्म खाद्य व्यवसायों को काफी बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण-शहरी समुदायों के लिए पर्याप्त आजीविका सुनिश्चित होगी।

पीएम ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ( PMVVY ) को तीन साल यानि मार्च, 2023 तक के लिए बढ़ा दिया।