12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: New Education Policy पर बोले PM Modi- नए भारत की नींव होगी तैयार, जानें क्यों भावुक हुए Dr Kasturirangan

New Education Policy पर PM Modi ने E Conclave को किया संबोधित पीएम मोदी ने कहा- नई शिक्षा नीति से आने वाले भारत की नींव होगी तैयार PM Modi की तारीफ से भावुक हुए नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने वाले Dr Kasturirangan

3 min read
Google source verification
PM Modi address on New Education Policy

नई शिक्षा नीति को लेकर बोले- पीएम मोदी, नए भारत की नींव होगी तैयार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( New Education Policy ) को नए भारत की नींव का सबसे बड़ा जरिया बताया। दरअसल शिक्षा मंत्रालय ( Education Ministry ) की ओर से आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति पर ई कॉन्क्लेव ( E Conclave ) को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि करीब तीन से चार वर्ष की मंथन और चर्चाओं के बाद नई शिक्षा नीति तैयार की गई है। हर तरह की विचारधारा के लोगों के विचारों को सुना और उन पर मंथन किया गया।

पीएम मोदी ने कहा नई शिक्षा नीति को लागू करना कोई सर्कुलर जारी करने जैसा काम नहीं बल्कि ये नीति आने वाले भारत की नींव रखेगी। आपको बता दें कि कॉन्क्लेव में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ढांच तैयार करने वाले डॉ. कस्तूरीरंगन ( Dr Kasturirangan )और उनकी टीम, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और जानेमाने शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया।

जानें कौन हैं आईपीएस विनय तिवारी, जिन्हें मिली थी सुशांत सिंह राजपूत केस की जिम्मेदारी

पीएम की तारीफ से भावुक हुए कस्तूरीरंगन
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि हमारे प्रयासों से पूरी शताब्दी को दिशा मिलने वाली है। इस दौरान उन्होंने डॉ. कस्तूरीरंगन और उनकी पूरी टीम को धन्यावाद भी दिया। पीएम मोदी ( PM Modi ) की तारीफ से पूर्व इसरो चीफ और नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने वाले डॉ. कस्तूरीरंगन काफी भावुक नजर आए।

शिक्षा नीति में मदद के लिए मैं आपके साथ हूं
पीएम मोदी ने कहा कि नई नीति को जमीन पर उतारने के लिए जो भी करना होगा, वो जल्द किया जाएगा। आपको इसे लागू करने में जो भी मदद चाहिए, मैं आपके साथ हूं। शिक्षा नीति में देश के लक्ष्यों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि भविष्य के लिए पीढ़ी को तैयार किया जा सके।

प्रधानमंत्री बोले कि आज जब नर्सरी का बच्चा भी नई तकनीक के बारे में पढ़ेगा, तो उसे भविष्य की तैयारी करने में आसानी मिलेगी।

कोरोना से जंग के बीच एम्स की स्टडी में बड़ा खुलासा, प्लाज्मा थेरेपी से नहीं मिल रहा कोई फायदा

वर्किंग कल्चर को विकसित किया गया
कई दशकों से शिक्षा नीति में बदलाव नहीं हुआ था, इसलिए समाज में भेड़चाल को प्रोत्साहन मिल रहा था। कभी डॉक्टर-इंजीनियर-वकील बनाने की होड़ लगी हुई थी। अब युवा क्रिएटिव विचारों को आगे बढ़ा सकेगा, अब सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि वर्किंग कल्चर को डवलप किया गया है।

जड़ों से जोड़कर स्टूडेंट को ग्लोबल सिटीजन बनाना
देश में नई व्यवस्था खड़ी हो रही है, ऐसे में उसके हिसाब से एजुकेशन सिस्टम में बदलाव जरूरी है। अब 10+2 को भी खत्म किया गया है। हमें स्टूडेंट को ग्लोबल सिटीजन बनाना है लेकिन उन्हें अपनी जड़ों से जुड़े रहें।

मातृभाषा में पढ़ाई आसान
प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों के घर की बोली और स्कूल में सीखने की भाषा एक ही होनी चाहिए, ताकि बच्चों को सीखने में आसानी होगी। अभी पांचवीं क्लास तक बच्चों को ये सुविधा मिलेगी। इस बात में कोई विवाद नहीं है कि बच्चों के घर की बोली और स्कूल में पढ़ाई की भाषा एक ही होने से बच्चों के सीखने की गति बेहतर होती है।

संबोधन की अहम बातें
-अभी तक शिक्षा नीति व्हाट टू थिंक के साथ आगे बढ़ रही थी, अब हम लोगों को हाउ टू थिंक पर जोर देंगे।
- बच्चों को ये मौका मिलना चाहिए कि बच्चा अपने कोर्स को फोकस करें, अगर मन ना लगे तो कोर्स में बीच में छोड़ भी सकें।
- बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ देश की हकीकत भी जाननी जरूरी है।
- शिक्षा व्यवस्था में बदलाव, देश को अच्छे स्टूडेंट, अच्छे प्रोफेशनल्स और उत्तम नागरिक देने का बहुत बड़ा माध्यम आप सभी शिक्षक और प्रोफेसर्स ही हैं।
- भारत आज टैलेंट-टेक्नोलॉजी का समाधान पूरी दुनिया को दे सकता है, टेक्नोलॉजी की वजह से गरीब व्यक्ति को पढ़ने का मौका मिल सकता है।

आपको बता दें कि देश में 34 साल के बाद नई शिक्षा नीति आई है। इसपर पीएम मोदी का ये पहला संबोधन था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग