नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया टेस्ट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अव्वल रही हैं। ट्विटर पर उनके 50 लाख फॉलोअर हैं। करीब साढ़े आठ लाख फॉलोअर के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी दूसरे स्थान पर रहे। विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व डॉक्टर महेश शर्मा की इस मामले में प्रशंसा पाने वालों में रहे।
प्रधानमंत्री के निर्देश पर भाजपा के डिजिटल सेल ने एक डिजिटल एमआईएस बनवाई। जिसमें उन्होंने सभी 282 सांसदों के सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रैक किया। इसके आधार पर छह पन्नों की रिपोर्ट तैयार की गई। रिपोर्ट में हर सांसद के ट्विटर और फेसबुक पर फॉलोअर की संख्या, ट्वीट्स की संख्या और रिट्वीट का हिसाब रखा गया। रिपोर्ट का सबसे अहम पैमाना है कि क्या सांसद सरकार के काम का प्रचार करते हैं या नहीं। आखिर में उनके प्रोफाइल और स्टेटस पर फोकस किया गया।
मोदी सबसे ज्यादा सक्रिय
सरकार का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो खुद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं। ट्विटर पर उनके एक करोड़ 96 लाख फॉलोवर्स हैं।
मेनका का प्रदर्शन खराब
रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, संतोष गंगवार, राम शंकर कठेरिया, संजीव बाल्यान, निरंजन ज्योति, निहाल चंद, हरिभाई चौधरी व हंसराज अहिर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
गुजरात और यूपी के एमपी ने किया निराश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के सांसद इस टेस्ट में काफी पीछे रहे। गुजरात के 26 में से 15 सांसद तो ट्विटर और फेसबुक पर हैं ही नहीं। यदि हैं तो भी उनकी मौजूदगी लगभग जीरो है। उत्तर प्रदेश में भी 71 में से 43 सांसद सोशल मीडिया पर निष्क्रिय निकले।