
पीएम मोदी देव दीपावली पर वाराणसी जा सकते हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे अरसे बाद 30 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर सकते हैं। इस बार पीएम मोदी वाराणसी के राजघाट पर मिट्टी का पहला दीया जलाकर 80 घाटों पर सजाए गए 10 लाख दीयों को जलाए जाने का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा पीएम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना की प्रगति का भी जायजा लेंगे। 6 घंटे तक वाराणसी में उनका रुकने का कार्यक्रम है। संसदीय क्षेत्र से रवाना होने से पहले वह साउंड एंड लाइट शो भी देखेंगे।
कोरोना काल में संसदीय क्षेत्र का पहला दौरा
इस बात की पुष्टि वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि हमें देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा के संबंध में शुरुआती जानकारी मिली है। हमने पीएम के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार पीएम के एक कार्यक्रमों की मेजबानी पर्यटन विभाग करेगा। साथ ही पीएम कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले त्योहार की शुरुआत राजघाट में देव दीपावली का पहला दीप जलाकर करेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का पहला दौरा होगा।
Updated on:
26 Nov 2020 12:40 pm
Published on:
26 Nov 2020 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
