
24 नवंबर को सुबह दस बजे कोरोना संकट पर राज्यों के सीएम के साथ पीएम कर सकते हैं चर्चा।
नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से उत्पन्न स्थिति को लेकर 23 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। मंगलवार सुबह 10 बजे ये बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कोरोना वैक्सीन के वितरण की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।
कोरोना संक्रमण में तेजी के संकेत
आपको बता दें कि पीएम मोदी कोरोना संक्रमण के उत्पन्न विकट स्थिति को लेकर अब तक कई बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर चुके हैं। वर्तमान में देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50 हजार के नीचे आ रहे हैं। लेनिक कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं। दिल्ली में तो कोरोना विस्फोट की स्थिति है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई शहरों में रात के नौ बजे से सुबह 6 बजे तक हर तरह की गतिविधियों पर रोक है।
Updated on:
23 Nov 2020 09:28 am
Published on:
23 Nov 2020 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
