
पीएम मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 6 बजे एक बार फिर राष्ट्र को संदेश देंगे। राष्ट्र के नाम संदेश की जानकारी उन्होंने खुद ट्विट कर सभी को दी है। अपने ट्विट में उन्होंने से सभी से जुड़ने की अपील की है।
बता दें कि कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम मोदी इससे पहले भी कई बार राष्ट्र के नाम संदेश में देश की जनता को संबोधित कर चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी किस मुद्दे पर संदेश देंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। चर्चा इस बात की है कि वो कोरोना संकट, त्योहारी मौसम में माहौल को न बिगाड़ने, चीन के साथ तनाव की चर्चा कर सकते हैं।
कोरोना संकट के दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील करते आए हैं। उन्होंने कोरोना को लेकर नारा भी दिया था। दो गज दूरी सबके लिए जरूरी। जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं।
pm modi ने युवाओं को दिया राष्ट्र निर्माण का संदेश, NEP-2020 को बताया बड़ा अभियान
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर पीएम मोदी जनता कर्फ्यू, 21 दिन के लॉकडाउन, कोरोना वॉरियर्स के लिए दीया जलाने की अपील कर चुके हैं।
Updated on:
20 Oct 2020 04:45 pm
Published on:
20 Oct 2020 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
