नई दिल्लीPublished: Apr 05, 2021 09:21:16 pm
Mohit sharma
प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीकाकरण से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ देशभर में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति और महामारी की दूसरी लहर पर अंकुश लगाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।
नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। भारत ने दैनिक तौर पर सामने आने वाले कोरोना मामलों की संख्या में ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है और वह दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर पहुंच चुका है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बैठक शाम 6:30 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीकाकरण से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ देशभर में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति और महामारी की दूसरी लहर पर अंकुश लगाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।