
कोरोना वायरस
नई दिल्ली। पंजाब में गुरुवार को एक और व्यक्ति के कोविड-19 के कारण मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ इस बीमारी से भारत में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है।
वहीं, देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) से प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में राज्य और केंद्र अपने-अपने स्तर से ऐहतियाती कदम उठा रही है।
अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) शुक्रवार शाम को राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से लड़ने के उपाय पर चर्चा करेंगे।
यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। इससे अलावा कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
देश में इस वायरस के मामलों में तेजी आई है और अबतक 170 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
देशवासियों से बात करने के अलावा प्रधानमंत्री का शुक्रवार शाम को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिए बात करने का कार्यक्रम है।
इस दौरान राज्यों में कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों, सुविधाओं पर चर्चा हो सकती है।
कोरोना वायरस ?स का खौफ: दिल्ली के मुस्तफाबाद के घरों में बनाए जा रहे मास्क, रहें सावधान
गौरतलब है कि देश में लगातार कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार सक्रिया हुई है।
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे खुले में ना जाएं, घर में रहें और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें।
प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से लगातार सोशल मीडिया पर भी कोरोना वायरस के बारे में अपडेट दिया जा रहा है।
Updated on:
19 Mar 2020 06:07 pm
Published on:
19 Mar 2020 05:54 pm

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
