17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस और भारत मिलकर अंतरिक्ष में अमरीकी बादशाहत को देंगे चुनौती: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रूस में ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम में हिस्सा लिया रूस के पूर्वी हिस्से से ताल्लुक रखने वाले सभी 11 गवर्नरों को भारत आने का निमंत्रण दिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 05, 2019

r.png

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रूस में ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने रूस के पूर्वी हिस्से से ताल्लुक रखने वाले सभी 11 गवर्नरों को भारत आने का निमंत्रण दिया।

फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत और रूस केवल व्यापारिक ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर स्पेस और सी सेक्टर में काम करेंगे। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही चेन्नई और व्लादिवोस्तोक के बीच शिप चलेंगे।

मुंबई: यह मशहूर एक्टर हुआ ATM धोखाधड़ी का शिकार, एकाउंट से निकाले 50 हजार रुपए

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अपने पुराने और घनिष्ठ मित्र रूस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहता है।

उन्होंने कहा कि भारत में हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का मॉडल अपनाया है।

भारत 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा जापान, मालदीव, मलेशिया के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे।

खुलासा: पाक सेना ने PoK में किए लॉन्चिंग पैड सक्रिय, आतंकियों की घुसपैठ कराने में जुटी आईएसआई

हरियाणा: गुरुग्राम में पुलिस ने दिखाई बर्बरता, महिला को नग्न कर बेल्ट से पीटा

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त रूस दौरे पर हैं। अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी रूस के व्लादिवोस्तोक पहुंचे हैं।

यहां उन्होंने मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के साथ बैठक की।

दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने विवादित इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक का भी मुद्दा उठाया।