नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2021 08:34:59 pm
Anil Kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कहा कि सरकार पेट्रोल की जगह पर एथेनॉल के इस्तेमाल को लेकर काम कर रही है। सरकार इस लक्ष्य को अगले पांच सालों में हासिल कर लेगी।
नई दिल्ली। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं और इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार को निशाना बना रही है। वहीं, दूसरी तरफ बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी चिंताएं जताई जा रही है। इस बीच 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) के मौके पर प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एथेनॉल के इस्तेमाल को बढ़ाने पर जोर दिया गया।