
PM Modi के निशाने पर Congress-‘नेहरू के समय कुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े छुपाए गए थे
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में रोजगार अभियान ( Aatma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan) की शुरूआत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ( Former PM Jawaharlal Nehru ) हुआ करते थे। वो प्रयाग राज से सांसद थे। उस वक़्त कुंभ ( kumbh ) हुआ था कुंभ में भगदड़ मची। जिसमें में बड़े पैमाने पर लोगों की जान गई। उस वक़्त की कांग्रेस सरकार ( Congress Government ) में मौत के आंकड़ों को छुपाने की कोशिश की थी। उस वक़्त कि सरकार इस मामले को दबाने में लग गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से सांसद होने के नाते मैं अक्सर काशी को लेकर योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) से बातचीत करता रहता हूं और मैंने देखा कि वो हमेशा और ख़ासकर कोरोना संकट ( Coronavirus Crisis ) के समय लोगों की जान बचाने में जुटे रहे इलाज की व्यवस्था के इंतज़ाम में लगे रहे।
इस दौरान पीएम मोदी ने 1954 में कुंभ मेले में मची भगदड़ के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पंडित नेहरू का नाम लिए बिना कहा कि जब इलाहाबाद के सांसद देश के प्रधानमंत्री थे। उस समय कुंभ के मेले में भगदड़ मची थी। इस भगदड़ में हजारों लोग मारे गए थे, लेकिन उस समय की सरकार ने मरने वालों की संख्या छिपाने के लिए एड़ी—चोटी का जोर लगा दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तमाम जोखिम उठाते हुए लाखों की संख्या में मजदूरों को वापस बुलाया। पहले की सरकारें तो हॉस्पिटलों की संख्या का बहाना बनाकर मामले को टाल जाती।
आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे। इसके अंर्तगत एक करोड़ से ज्यादा स्थानीय व प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।
Updated on:
26 Jun 2020 10:12 pm
Published on:
26 Jun 2020 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
