
Makar Sankrant
नई दिल्ली। देश भर में आज मकर संक्रांति 2020 ( Makar Sankranti 2020 ) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने देशवासियों को मकर संक्राति की शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट कर कहा कि प्रकृति, परंपरा और संस्कृति के रंगों से भरे मंगल पर्व मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
वहीं, देश के कुछ इलाकों में कल यानी मंगलवार को भी मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। गुजरात में कल उत्तरायण का त्यौहार मनाया गया।
लोगों ने खुशियों के साथ उत्सव मनाते हुए रूप में पतंग उड़ाई। ऐसे में केवडिया में सरदार सरोवर बांध में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' ( Statue of Unity )के दृश्य देखने लायक था।
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में ठंड के बीच मंगलवार को हजारों लोगों ने सूर्य देवता को समर्पित हिंदू पर्व मकर संक्रांति के मौके पर नदियों में डुबकी लगाई।
अधिकारियों ने कहा कि आज अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ राज्य की राजधानी से 55 किलोमीटर दूर तत्तापानी और कुल्लू जिले के मणिकरण जिले में क्रमश: सतलज और पार्वती नदियों में पवित्र डुबकी लगाने के लिए उमड़ने लगी।
तत्तापानी और मणिकरण को गर्म पानी के सोते के लिए जाना जाता है। लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली के बाहरी इलाके में स्थित वशिष्ठ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
मंदिर ब्यास नदी के बाएं तट पर स्थित है। शिमला निवासी मोहित सूद ने तत्तापानी से फोन पर आईएएनएस को बताया, "इस बार खराब मौसम के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले साल की तुलना में कम है।
आम तौर पर, तत्तापानी में 25,000 से अधिक भक्त मकर संक्रांति पर जुटते हैं।
Updated on:
15 Jan 2020 11:01 am
Published on:
15 Jan 2020 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
