
नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोपी बाबा गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थक बेकाबू हो गए हैं। समर्थकों के उपद्रव से 30 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर हिंसा के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरासच्चा सौदा की पूरी संपत्ति का ब्यौरा मांगा है और समर्थकों के उपद्रव से हुए नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति जब्त कर व उसको बेचकर करने को कहा है। वहीं हरियाणा के एडीजी कानून व्यवस्था मोहम्मद आकिल के मुताबिक 1000 डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। उधर प्रशासन ने समर्थकों के उपद्रव को देखते हुए बाबा राम रहीम को हेलीकॉप्टर से रोहतक के सुनारिया स्थित ट्रेनिंग कैंप पहुंचा दिया है। हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू ने स्थिति को नियंणत्र में बताया।
पीएम मोदी ने हिंसा पर दु:ख जताया
Instances of violence today are deeply distressing.Strongly condemn violence&urge everyone to maintain peace,tweets PM Modi #RamRahimVerdict
— ANI (@ANI) August 25, 2017
राष्ट्रपति कोविंद ने लोगों से शांति की अपील की
Ram Rahim Verdict: Prez Kovind condemns violence, appeals citizens to maintain peace
— ANI Digital (@ani_digital) August 25, 2017
Read @ANI story | https://t.co/CnMIuI1cq1pic.twitter.com/Ud9mGa5E7S
मीडिया कर्मी पर जानलेवा हमला
एक निजी चैनल की ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया गया है। एक निजी चैनल के पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। साथ ही पंजाब के 2 रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया है। मनसा में समर्थकों 2 वाहनों में आग लगा दी है। इसके अलावा पंचकूला के आयकर भवन में आग लगाई गई है। संगरूर के तहसील परिसर में आग लगाई गई है। सूबे के कई हिस्सों में सरकारी चीजों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
#RamRahimVerdict Three OB Vans set alight by protesters in Panchkula #Haryana
— ANI (@ANI) 25 August 2017
केंद्रीय गृहमंत्री ने की सीएम से बात
हालत बिगड़ते देख केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की है। वहीं पंचकूला में 6 आर्मी की टुकड़ी को तैनात किया गया है।
आंसू गैस के गोले दागे गए
इससे पहले पंचकूला में कोर्ट रूम के बाहर जमकर हंगामा किया। इससे पहले एक निजी मीडिया चैनल के ओबी वैन को फूंक दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं। वहीं फिरोजपुर बठिंडा मनसा समेत कई अन्य हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
सीएम ने शांति की अपील की
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग शांति बनाए रखे।
I appeal to all Punjabis to maintain peace & harmony in state. Won't allow anyone to disturb peace & tranquility: Punjab CM #RamRahimVerdict
— ANI (@ANI) 25 August 2017
28 अगस्त को होगी सुनवाई
गौरतलब है कि सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इसे देखते हुए उन्हें ये सजा दी जा रही है। सजा का ऐलान 28 अगस्त को किया जाएगा। गुरमीत राम रहीम अपने दस वकीलों के साथ पहुंचे और जज के सामने हाथ जोड़ कर खड़े रहे। गौरतलब है कि राम रहीम पर साध्वी के साथ रेप करने का आरोप है।
गाड़ी के आगे लेट रहे थे समर्थक
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह शुक्रवार को अपने मुख्यालय से हरियाणा की पंचकुला स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। राम रहीम के समर्थक कई जगह उनके गाड़ियों के सामने आकर लेट जा रहे हैं, जिससी वजह से उनके काफिले में शामिल 400 गाड़ियों आगे नहीं बढ़ पा रही हैं।
Many Dera
— ANI (@ANI) 25 August 2017
हरियाणा में धारा 144 लागू
शुक्रवार को आने वाले फैसले के मद्देनजर पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी है और प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया है। सरकार ने डेरा प्रेमियों के चर्चा घरों में लाठी, डंडों और दूसरे हथियारों को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उधर पंजाब के डीजीपी ने प्रदेश के सभी डीआईजी, आईजी और एसएसपी को अलर्ट जारी कर बताया है कि डेरा से जुड़े लोग पेट्रोल, डीजल, पत्थर और धारदार हथियार जमा कर रहे हैं। दोनों प्रदेशों को लगभग छावनी में तब्दील किया जा रहा है।
क्या है मामला?
दरअसल बाबा राम रहीम पर 2002 में साध्वियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में बाबा के खिलाफ एक युवती ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और कई मंत्रियों को पत्र लिख इंसाफ की गुहार लगाई थी। इसके बाद पंजाब- हरियाणा में जमकर बवाल हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने सीबीआई को जांच सौंप दी थी। जुलाई 2007 में सीबीआई ने मामले की जांच पूरी कर कोर्ट को सौंप दिया, हालांकि बाबा राम रहीम को कोर्ट से जमानत मिल गई थी लेकिन केस अभी भी जारी है और आज मामले पर फैसला आना है।
आसमान से सड़क तक सुरक्षा
400 काफिले के साथ बाबा राम रहीम पंचकूला पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था की गई थी। सड़क से लेकर आसमान तक निगरानी की जा रही थी।
#WATCH Ram Rahim Singh's convoy passes through Haryana's Kurukshetra, on way to Panchkula #RamRahimVerdict (Earlier visuals) pic.twitter.com/8azPj8ozZw
— ANI (@ANI) 25 August 2017
Updated on:
26 Aug 2017 10:04 am
Published on:
25 Aug 2017 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
