27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचकुला हिंसा: राम रहीम के 1000 गुंडे गिरफ्तार, हिंसा-आगजनी में 30 की मौत, 250 घायल

बताया जा रहा है कि समर्थक मीडिया को निशाना बना रहे हैं। हालांकि हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं।

4 min read
Google source verification
hariyana violence

नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोपी बाबा गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थक बेकाबू हो गए हैं। समर्थकों के उपद्रव से 30 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर हिंसा के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरासच्चा सौदा की पूरी संपत्ति का ब्यौरा मांगा है और समर्थकों के उपद्रव से हुए नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति जब्त कर व उसको बेचकर करने को कहा है। वहीं हरियाणा के एडीजी कानून व्यवस्था मोहम्मद आकिल के मुताबिक 1000 डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। उधर प्रशासन ने समर्थकों के उपद्रव को देखते हुए बाबा राम रहीम को हेलीकॉप्टर से रोहतक के सुनारिया स्थित ट्रेनिंग कैंप पहुंचा दिया है। हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू ने स्थिति को नियंणत्र में बताया।

पीएम मोदी ने हिंसा पर दु:ख जताया


राष्ट्रपति कोविंद ने लोगों से शांति की अपील की


मीडिया कर्मी पर जानलेवा हमला

एक निजी चैनल की ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया गया है। एक निजी चैनल के पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। साथ ही पंजाब के 2 रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया है। मनसा में समर्थकों 2 वाहनों में आग लगा दी है। इसके अलावा पंचकूला के आयकर भवन में आग लगाई गई है। संगरूर के तहसील परिसर में आग लगाई गई है। सूबे के कई हिस्सों में सरकारी चीजों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।


केंद्रीय गृहमंत्री ने की सीएम से बात

हालत बिगड़ते देख केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की है। वहीं पंचकूला में 6 आर्मी की टुकड़ी को तैनात किया गया है।

आंसू गैस के गोले दागे गए

इससे पहले पंचकूला में कोर्ट रूम के बाहर जमकर हंगामा किया। इससे पहले एक निजी मीडिया चैनल के ओबी वैन को फूंक दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं। वहीं फिरोजपुर बठिंडा मनसा समेत कई अन्य हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

सीएम ने शांति की अपील की

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग शांति बनाए रखे।


28 अगस्त को होगी सुनवाई

गौरतलब है कि सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इसे देखते हुए उन्हें ये सजा दी जा रही है। सजा का ऐलान 28 अगस्त को किया जाएगा। गुरमीत राम रहीम अपने दस वकीलों के साथ पहुंचे और जज के सामने हाथ जोड़ कर खड़े रहे। गौरतलब है कि राम रहीम पर साध्वी के साथ रेप करने का आरोप है।

गाड़ी के आगे लेट रहे थे समर्थक

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह शुक्रवार को अपने मुख्यालय से हरियाणा की पंचकुला स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। राम रहीम के समर्थक कई जगह उनके गाड़ियों के सामने आकर लेट जा रहे हैं, जिससी वजह से उनके काफिले में शामिल 400 गाड़ियों आगे नहीं बढ़ पा रही हैं।


हरियाणा में धारा 144 लागू

शुक्रवार को आने वाले फैसले के मद्देनजर पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी है और प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया है। सरकार ने डेरा प्रेमियों के चर्चा घरों में लाठी, डंडों और दूसरे हथियारों को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उधर पंजाब के डीजीपी ने प्रदेश के सभी डीआईजी, आईजी और एसएसपी को अलर्ट जारी कर बताया है कि डेरा से जुड़े लोग पेट्रोल, डीजल, पत्थर और धारदार हथियार जमा कर रहे हैं। दोनों प्रदेशों को लगभग छावनी में तब्दील किया जा रहा है।

क्या है मामला?
दरअसल बाबा राम रहीम पर 2002 में साध्वियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में बाबा के खिलाफ एक युवती ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और कई मंत्रियों को पत्र लिख इंसाफ की गुहार लगाई थी। इसके बाद पंजाब- हरियाणा में जमकर बवाल हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने सीबीआई को जांच सौंप दी थी। जुलाई 2007 में सीबीआई ने मामले की जांच पूरी कर कोर्ट को सौंप दिया, हालांकि बाबा राम रहीम को कोर्ट से जमानत मिल गई थी लेकिन केस अभी भी जारी है और आज मामले पर फैसला आना है।

आसमान से सड़क तक सुरक्षा

400 काफिले के साथ बाबा राम रहीम पंचकूला पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था की गई थी। सड़क से लेकर आसमान तक निगरानी की जा रही थी।