नई दिल्ली।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी को मंगलवार को निधन हो गया। शुभ्रा मुखर्जी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं और वे काफी समय से आर्मी अस्पताल में भर्ती थीं। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया था कि उन्हें सांस संबंधी तकलीफ के कारण अस्पताल लाया गया था। वह ह्वदय रोगी थी और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया था। पिछले नौ दिनों से शुभ्रा वेंटिलेटर के सहारे जिंदा थीं, लेकिन आज सुबह डॉक्टरों ने वेंटिलेटर हटाने का निर्णय लिया। सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर शुभ्रा मुखर्जी का निधन हुआ।

शुभ्रा मुखर्जी का जन्म बांग्लादेश के नरैल में हुआ था। 10 साल की उम्र में वे पूरे
परिवार के साथ कोलकाता आ गईं थीं। 58 साल पहले, 13 जुलाई1957 को उनकी शादी हुई थी।
7 अगस्त को दिल्ली में जब शुभ्रा मुखर्जी को ब्रेन हैमरेज हुआ था तो उस वक्त
राष्ट्रपति ओडिशा के दौरे पर थे। जानकारी मिलते ही वे दौरा बीच में ही छोड़ दिल्ली
लौट आए थे। मुखर्जी के साथ गई उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार भी वापस लौट आए थे।