30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपति ने किया नमन,जानिए पीएम मोदी और राहुल गांधी ने क्या कहा

पूरा देश मना रहा Mahatma Gandhi की 73वीं Death Anniversary राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया बापू को याद पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

2 min read
Google source verification
Mahatma Gandhi Death Anniversary

महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi Death Anniversary ) यानी बापू की 73वीं पुण्यतिथि है। 30 जनवरी 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी। बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( Ramnath Kovind ) ने उन्हें याद करते हुए नमन किया।

राष्ट्रपति के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi )और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ), गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने बापू को विनम्र श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास के बाहर हुए धमाके में पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग, जानिए ब्लास्ट का 29-29 कनेक्शन

राष्ट्रपति ने किया नमन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। महामहीम ने ट्वीट कर लिखा- 'मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।'

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, 'महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं।' पीएम मोदी ने ये भी कहा कि शहीद दिवस पर भारत की स्वतंत्रता के लिए खुद को समर्पित करने वाले लोगों के बलिदान को याद किया।

कोरोना संकट के बीच देश में तेजी से बढ़ रहा ऑनलाइन फ्रॉड, जानिए कैसे 350 फीसदी तक का हुआ इजाफा

राहुल ने साझा किया वीडियो
वहीं, राहुल गांधी ने भी पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को याद किया। राहुल गांधी ने वीडियो के साथ महात्मा गांधी के एक कोट को ट्वीट करते हुए लिखा- 'सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है।'
राहुल गांधी ने जो वीडियो साझा किया उसमें पंडित जसराज और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद हैं। भजन के जरिए बापू को याद कर रहे हैं।

शाह ने किया याद
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है, महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। विनम्र श्रद्धांजलि।

वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा, 'अहिंसा के शस्त्र से, स्वतंत्रता के लिये संघर्ष करने वाले, बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि। स्वदेशी अपनाने का उनका विचार देश की स्वतंत्रता के लिये एक हथियार बना, और आज वही विचार आत्मनिर्भरता, और स्वावलंबन के साथ देश के विकास का मंत्र बन गया है।'

आपको बता दें कि बापू हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमेशा प्रेरित करते हैं।