
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार दिल्ली के दंगल में चुनाव प्रचार के लिए उतरे हैं। द्वारिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली की सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा हमला बोला पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए। दिल्ली को उलझाने वाली नहीं सुलझाने वाली सरकार चाहिए।
गलत नीयत से दिल्ली का विकास संभव नहीं हो सकता है। 11 फरवरी को दिल्ली को नफरत फैलाने वाली सरकार से मुक्ति मिल जाएगी और दिल्ली का विकास 21वीं सदी के हिसाब से होनी चाहिए।
8 फरवरी को ऐसे लोगों को सजा सीखाने का वक्त आ गया
पीएम मोदी ने चुनावी रैली में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि 8 फरवरी को ऐसे लोगों को सजा सीखाने का वक्त आ गया है। तुष्टिकरण वाले देश की भला नहीं कर सकते । ये लोग सुरक्षाबलों को कटघरे में खड़ा करते हैं। दुश्मनों को फायदे पहुंचाने वाली सरकार दिल्ली को नहीं चाहिए। दिल्ली को नागरिकता कानून का समर्थन करने वाली सरकार चाहिए।
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल पूर्वी दिल्ली में और आज द्वारका में यानी वोटिंग से चार दिन पहले भाजपा के पक्ष में माहौल जिस तरह तैयार हुआ है, उससे साफ हो गया है कि 11 फरवरी को क्या परिणाम आने वाला है।
केंद्र की योजनाओं की राह में प्रदेश की सरकार रोड़ा
पीएम मोदी ने नाम लिए बगैर आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की योजनाओं की राह में प्रदेश की सरकार रोड़ा है। दिल्ली के गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं मिलता।
40 लाख लोगों को मालिकाना हक मिला
मोहल्ला क्लीनिक पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि क्या मोहल्ला क्लीनिक में दिल्ली के बाहर के लोगों को इलाज संभव है। सख्त लहजे में पीएम मोदी ने कहा कि आखिर मैं पूछना चाहता हूं कि गरीबों के हक को रोकने वाले ये कौन होते हैं। पीएम मोदी ने केजरीवाल पर सिलसिलेवार आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में मेट्रो के चौथे चरण के लिए 2 साल तक फाइलें को क्यों लटका कर रखी गई।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा अपने वादे को पूरा करने के लिए जानी जाती है। आज 40 लाख लोगों को मालिकाना हक का फायदा हुआ है।
Updated on:
05 Feb 2020 07:49 am
Published on:
04 Feb 2020 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
