19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेह में पीएम मोदी का लोगों को संबोधन, कहा-रमजान के महीने में कश्मीर आना खुशनसीबी

जोजिला दर्रे को पार करने में जहां करीब साढ़े तीन घंटे लग जाते थे, अब उसे पार करने में सिर्फ 15 मिनट ही लगेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Kiran Rautela

May 19, 2018

ये है PM मोदी की वो योजना, जिसमें टूटी या नहीं बनी सड़कों की शिकायत अपने मोबाइल से एप के जरिए सीधे कर सकते हैं

pm modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी कश्मीर के लिए कई योजनाएं भी लेकर आए हैं।

पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले नीचता पर उतरा पाकिस्तान, जमकर कर रहा सीजफायर

पीएम मोदी कश्मीर के लेह में जोजिला सुरंग की आधारशिला रखी। बता दें कि यह सुरंग लगभग 6,800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। खुशी की बात ये है कि यह सुरंग दो तरफा यातायात वाली एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी। ये सुरंग कई मामलों में काफी अहम मानी जा रही है।

सड़क परिवहन मंत्रालय ने बताया कि इस सुरंग के बन जाने से श्रीनगर-कारगिल-लेह के बीच की यातायात आसान हो जाएगा। वहीं एक सबसे बड़ा फायदा होगा कि जोजिला दर्रे को पार करने में जहां करीब साढ़े तीन घंटे लग जाते थे, अब उसे पार करने में सिर्फ 15 मिनट ही लगेंगे।

लेह में पीएम ने कहा-

बताते चलें कि श्रीनगर से 450 किलोमीटर दूर लेह में पीएम मोदी 12 अगस्त 2014 को आए थे और उन्होंने एक जल विद्युत परियोजना का शुभारंभ किया था।

जानकारी है कि मोदी राज्य के तीनों क्षेत्रों जम्मू, कश्मीर व लद्दाख का दौरा करेंगे।

रमजान में उठाए गए भारत सरकार के इस कदम का विरोध

कई और परियोजनाओं का भी शुभारंभ

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में श्रीनगर-जम्मू रिंगरोड की 3,884 करोड़ रुपये की लागत वाली कई और परियोजनाओं पर भी बात करेंगे।

जोजिला सुरंग के शुभारंभ पर एक कार्यक्रम का आयोजन यहां पर हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे जो लेह में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा शेर-ए-कश्मीर सम्मेलन में श्रीनगर रिंगरोड की आधारशिला भी रखेंगे।

जोजिला सुरंग की खास बातें

अगर बात करें जोजिला सुरंग की तो, ये सुरंग कई सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस सुरंग में बिजली आपूर्ति से लेकर आपातकालीन स्थिति में लाइट की सुविधा और सीसीटीवी से रिकॉर्डिंग आदि सुविधाओं का बखूबी ध्यान रखा गया है।

श्रीनगर से कारगिल और लेह का रास्ता आसान

श्रीनगर रिंगरोड जो कि पश्चिम श्रीनगर में गलंदर को सुम्बल से जोड़ेगी, लगभग 42.1 किलोमीटर लंबी बनाई गई है। साथ ही इससे श्रीनगर से कारगिल और लेह के लिए भी रास्ता आसान हो जाएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले पाक ने अपनी ना-पाक हरकत दिखाते हुए सीमा पर गोलाबारी कर दी थी। जिसमें बीएसएफ के एक जवान समेत पांच लोगों के मारे जाने की खबर थी। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने ऐलान किया था कि रमजान के दौरान कश्मीर में किसी तरह का सैन्य ऑपरेशन नहीं होगा। फिर भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।