
नई दिल्ली। देश के सबसे लोकप्रिय आर्किटेक्ट में से एक बालकृष्ण दोशी को 2018 के प्रित्जकर पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान पाने वाले दोशी पहले भारतीय बन गए हैं। दोशी को लोकप्रिय आर्किटेक्ट और शहरी नियोजकों में से एक रहे दोशी को व्यापक तौर पर किफायती हाउसिंग परियोजनाओं के लिए जाना जाता है। आइए देखते हैं दोषी की आर्किटेक्चर के कुछ नमूने, जिसकी पूरी दुनिया दिवानी है।

अम्दावाद नी आर्ट गैलरी पूरी दुनिया में अपनी अनोखे आर्किटेक्चर के लिए जानी जाती है। अहमदाबाद स्थित इस अंडर ग्राउंड आर्ट गैलरी को बालकृष्ण दोशी ने डिजाइन किया था।

अहमदाबाद का CEPT विश्वविद्यालय में वास्तुकला का स्कूल दोशी की सबसे प्रसिद्ध इमारतों में से एक है

पूरी दुनिया में प्रसिद्ध आईआईएम बेंगलुरु बिल्डिंग भी बालकृष्ण दोशी ने ही डिजाइन की थी।

बालकृष्ण दोशी ने 1959 अपने भी घर की डिजाइनिंग की थी। अहमदाबाद स्थित कमला हाउस नाम से बने इस घर का आर्किटेक्चर भी देखने ही लायक है। घर में हर तरफ से सूरज की सीधी रोशनी अंदर आती है।

बालकृष्ण दोशी ने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन हाउसिंग की ये बिल्डिंग 1973 में डिजाइन की थी।