scriptproblem in the nails of many patients who have been cured of corona | मुसीबत: कोरोना से ठीक हो चुके कई मरीजों के नाखूनों में आ रही दिक्कत, विशेषज्ञों ने नाम दिया कोविड नेल्स | Patrika News

मुसीबत: कोरोना से ठीक हो चुके कई मरीजों के नाखूनों में आ रही दिक्कत, विशेषज्ञों ने नाम दिया कोविड नेल्स

locationनई दिल्लीPublished: Jun 17, 2021 01:48:47 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

ऐसे लोग जो कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, उनके नाखून या तो कमजोर होकर जड़ से उखड़ रहे हैं या फिर उनकी चमक खत्म हो रही है, यानी अब नाखून पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं रह पाते।

 

covid_nails.jpg
नई दिल्ली।

भारत में करीब डेढ़ साल पहले जब कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण शुरू हुआ, तब से अब तक बहुत से ऐसे सवाल पैदा हो गए हैं, जिनका जवाब विशेषज्ञ नहीं तलाश पा रहे। सबसे पहले, तो वायरस का स्वरूप भी इतनी तेजी से बदल रहा है कि मरीजों में उसके लक्षण समझने में काफी मुश्किल हो रही है। इनमें न्यूरो, आंख, नाक, स्वाद को लेकर जीभ और पेट से जुड़ी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं। हाल ही में एक नई परेशानी और सामने आई है और वह नाखूनों से जुड़ी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.