18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे: जाधव वाड़ी बांध में डूबने से 3 लोगों की मौत, NDRF ने तीन की बचाई जान

महाराष्ट्र के पुणे के तालेगांव के पास पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है। दो परिवार पुणे में तालेगांव के जाधव वाणी बांध के पर पिकनिक मनाने गए थे। NDRF ने काफी प्रयास कर परिवार के तीन लोगों को बामुश्किल डूबने ने बचाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

May 20, 2019

news

पुणे: जाधव वाड़ी बांध में डूबने से 3 लोगों की मौत, NDRF ने तीन की बचाई जान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां पुणे जिले के तालेगांव के पास पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोगों को बामुश्किल बचाया गया है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। दो परिवार यहां पुणे में तालेगांव के जाधव वाणी बांध के पर पिकनिक मनाने गए थे। तभी वहां बड़ा हादसा हो गया और परिवार के सभी सदस्य बांध के पानी में डूब गए। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने काफी प्रयास कर परिवार के तीन लोगों को बामुश्किल डूबने ने बचाया है।

अलवर गैंगरेप केस में गृह मंत्रालय का आदेश, लापरवाही करने वाले पुलिस वालों पर होगी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम बांध के पास में ही एक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने आया हुआ था। मरने वालों की पहचान प्राशिल आधव (7), अनिल कोलसे (58) और प्रितेश अगाले (32) के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने हादसे में हुईं तीन लोगों के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।