
पुणे: जाधव वाड़ी बांध में डूबने से 3 लोगों की मौत, NDRF ने तीन की बचाई जान
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां पुणे जिले के तालेगांव के पास पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोगों को बामुश्किल बचाया गया है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। दो परिवार यहां पुणे में तालेगांव के जाधव वाणी बांध के पर पिकनिक मनाने गए थे। तभी वहां बड़ा हादसा हो गया और परिवार के सभी सदस्य बांध के पानी में डूब गए। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने काफी प्रयास कर परिवार के तीन लोगों को बामुश्किल डूबने ने बचाया है।
बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम बांध के पास में ही एक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने आया हुआ था। मरने वालों की पहचान प्राशिल आधव (7), अनिल कोलसे (58) और प्रितेश अगाले (32) के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने हादसे में हुईं तीन लोगों के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
20 May 2019 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
