15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raghuram Rajan ने RBI Monetization पर उठाया सवाल, कर्ज लेकर सरकार को उधार दे रहा Central Bank

Raghuram Rajan, former Governor of RBI ने RBI द्वारा मोनेटाइजेशन प्रोग्राम पर सवाल उठाया RBI के Former Governor ने कहा कि यह समस्या का स्थाई समाधान नहीं है, बल्कि इसकी एक बड़ी कीमत होती है

2 min read
Google source verification
Raghuram Rajan ने RBI Monetization पर उठाया सवाल, कर्ज लेकर सरकार को उधार दे रहा Central Bank

Raghuram Rajan ने RBI Monetization पर उठाया सवाल, कर्ज लेकर सरकार को उधार दे रहा Central Bank

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट ( Coronavirus Crisis ) के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ( Raghuram Rajan, former Governor of reserve bank of india ) ने आरबीआई मोनेटाइजेशन प्रोग्राम ( RBI Monetization Program ) पर सवाल उठाया है। आरबीआई के पूर्व गवर्नर ( Former governor of RBI ) ने कहा कि यह समस्या का स्थाई समाधान नहीं है, बल्कि इसकी एक बड़ी कीमत होती है। राजन ने यह भी कहा कि आर्थिक सुस्ती ( Economic slowdown ) के बीच आरबीआई अतिरिक्त नकदी के बदले में सरकारी बॉन्डों ( Government bond ) की भी खरीद कर रहा है। इससे उसकी देनदारी बढ़ रही है।

Indian Army में महिला अधिकारियों के लिए Permanent Commission शुरू, Modi Government की मंजूरी

रघुराम राजन ने कहा कि आरबीआई कई उभरते मार्केट में यह पॉलिसी अपना रहा है, लेकिन यह हर चीज की कीमत होती है और मुफ्त में कुछ भी नहीं मिलता। सिंगापुर के डीबीएस बैंक द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे रघुराम राजन ने कहा कि केंद्रीय बैंक सरकार बॉन्ड खरीदकर अपनी ही देनदानी बढ़ा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में आरबीआई बैंकों से रिवर्स रीपो रेट पर लोन लेकर सरकार को उधार बांट रहा है।

Corona Crisis के बीच Indian Railway का बड़ा कदम, 100 Trains हो सकती हैं बंद, कई की Timing में बदलाव

गौरतलब है कि लोगों को लोन देने के लिए बैंकों के पास पर्याप्त धन है। बावजूद इसके रीपो रेट कम कर कर्ज को और भी अधिक सस्ता किया जा रहा है। बावजूद इसके लोग कोई भी जोखिम लेने से घबरा रहा रहे हैं। लोगों के रोजगार जा रहे हैं, जिसकी वजह से उनका फोकस बचत पर है। ऐसी स्थिति में बैंक अपना धन आरबीआई में जमा कर देते हैं, जिस पर उनको ब्याज मिला है। इस ब्याज को ही रिवर्स रीपो रेट कहा जाता है। पूर्व गवर्नर का कहना है कि आरबीआई यह धन अब सरकार को दे रहा है।

Assam flood से 26 लाख से ज्यादा प्रभावित, अब तक 89 की लाख लोगों की मौत

वहीं, हेलिकॉप्टर मनी या फिर नोटों की अतिरिक्त छपाई पर रघुराम राजन ने कहा कि हर चीज की एक सीमा होता है। इस तरह से अतिरिक्त नोटों की सप्लाई की भी एक सीमा है। यह सुविधा केवल एक लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए ही होती है। राजन ने कहा कि भारत में अभी नहीं, लेकिन पूरी तरह से लॉकडाउन हटने के बाद इसका असर दिखाई पड़ेगा। इसका सबसे बड़ा नेगेटिव प्रभाव यह होगा कि भविष्य में कर्ज वापस नहीं होंगे। जिसका असर फाइनैंशल सेक्टर पर पड़ेगा।