Rahul Gandhi : बीजेपी-आरएसएस वाले कर रहे हैं देश में नफरत फैलाने का काम
- पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया।
- पिछले 6 साल में भारत कमजोर राष्ट्र बना।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तीन दिवसीय सियासी दौरे के अंतिम दिन करूर में मोदी सरकार और आरएसएस पर एक साथ हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर हम इस बात पर नजर डालते हैं कि पिछले 6 वर्षों में पीएम मोदी ने क्या किया तो एक कमजोर भारत तस्वीर उभरकर हमारे सामने आती है।
प्रधानमंत्री ने पिछले 6-7 सालों में जो किया है उससे आज एक कमजोर, विभाजित भारत दिखाई देता है। ऐसा भारत जहां बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देशभर में नफरत फैलाती रहती हैं, हमारी सबसे बड़ी ताकत, हमारी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है: तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/Ax33Jhwl02
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2021
हमें एक विभाजित भारत का अहसास होता है। एक ऐसा भारत जहां बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा पूरे देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है।
बेरोजगार युवाओं की संख्सा बढ़ती जा रही है
युवाओं उन्होंने करूर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सबसे बड़ी ताकत देश की अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया। आज हमारे युवा अब नौकरी पाने में सक्षम नहीं हैं। इसमें युवाओं की गलती नहीं है। मोदी सरकार की नीतियों की वजह से आज बेरोजगार युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। पीएम हमारे किसानों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने 3 नए कानून लाए हैं जो भारतीय कृषि को नष्ट करने और खेती किसानी को 2 से 3 बड़े उद्योगपतियों के हवाले करने पर तुले हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi