
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों ट्विटर पर बेहद सक्रिय हैं। हर रोज उनके राजनीतिक ट्वीट मीडिया में सुर्खियां बन रही हैं। अपने ट्वीट से वो कभी पीएम मोदी से अच्छे दिन पर सवाल पूछते हैं तो कभी कभी बीजेपी पर निशाना साधते हैं। कई बार वो अपने ट्विटर से जरिए फॉलोवर्स को अपनी एक्टिविटी की जानकारी भी देते हैं। शुक्रवार को उन्होंने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबमा के साथ एक फोटो शेयर किया, लेकिन इस ट्वीट में उन्होंने एक गलती कर दी। जिसपर वो ट्रोल हो गए
राहुल ने लिखा- राष्ट्रपति ओबामा
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा एक कार्यक्रम के सिलसिले में भारत दौरे आए हुए थे। इसी दौरान राहुल गांधी ने उनके मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG से एक तस्वीर ट्वीट की। तस्वीर में राहुल गांधी के साथ बराक ओबामा खड़े हैं। इस तस्वीर के कैप्शन राहुल गांधी ने लिखा है कि, राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उपयोगी बातचीत हुई। उनसे एकबार फिर मिलना बहुत अच्छा रहा।
खत्म हो चुका ओबाम का कार्यकाल
अब आपको बताते हैं कि राहुल गांधी ने आखिरकार गलती कहां की है। दरअसल राहुल गांधी ने बराक ओबाम के लिए 'राष्ट्रपति' शब्द का प्रयोग किया है, जबकि बराक ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी 2017 को ही पूरा हो चुका है। इस वजह से उनके नाम के साथ 'पूर्व राष्ट्रपति' का प्रयोग किया जाता है।
राहुल गांधी की इस गलती को सोशल मीडिया यूजर्स ने पकड़ लिया और उनको ट्रोल करने लगे।
टाऊनहॉल में युवाओं से मिले ओबामा
दो दिनों के भारत दौरे पर आए बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से भी मुलाकात की है। ओबामा ने शुक्रवार को टाऊनहॉल में कहा कि एक देश को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित नहीं किया जाना चाहिए और ऐसा मैने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत तौर पर व अमेरिका के लोगों से कहा। ओबामा ने कहा, लोग अपने बीच के अंतर को बहुत स्पष्ट तौर पर देखते हैं लेकिन अपने बीच की समानता को फरामोश कर बैठते हैं। समानता हमेशा जेंडर पर आधारित होती है और हमें इस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
US के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ओबामा
बराक ओबामा अमरीका के 44वें राष्ट्रपति थे। 4 अगस्त,1961 को जन्मे ओबामा अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे। उन्होंने 20 जनवरी 2001 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। ओबामा इलिनॉय प्रांत के कनिष्ठ सेनेटर और 2008 में अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार थे।
Published on:
02 Dec 2017 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
